जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा। सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हो
सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं : जनता दर्शन में बोले- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे, भू-माफियाओं पर करें सख्त कार्रवाई
Dec 22, 2024 12:32
Dec 22, 2024 12:32
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन: 150 लोगों से मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 150 लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री खुद महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने उनकी बातें ध्यान से सुनीं और उनके प्रार्थनापत्र लेकर उन्हें निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संदर्भित किया तथा निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक होना चाहिए।
आवास योजना: हर जरूरतमंद को मिलेगा पक्का मकान
जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा। सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हो।
इस्टीमेट मिलते ही सरकार धन उपलब्ध कराएगी
हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि प्रशासन जल्द ही उन सभी जरूरतमंदों के उच्चस्तरीय इलाज का इस्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तत्काल धनराशि उपलब्ध कराएगी। इस दौरान सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि अफसर यह सुनिश्चित करें कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें इलाज में कोई दिक्कत न आए। साथ ही उन पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं जो किसी कारणवश वंचित रह गए हैं। कुशीनगर की एक महिला ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी इलाज में किसी तरह की आर्थिक दिक्कत आती है तो उसकी व्यवस्था करने में मदद की जाएगी।
गरीबों को उजाड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
अपराध और जमीन पर कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई दबंग आदमी या माफिया किसी की जमीन जबरन हड़प रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं।
बच्चों को आशीर्वाद और शिक्षा के लिए प्रेरित किया
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के दौरान अपने साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में सफलता की कामना करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे खूब पढ़ाई करें और अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करें। मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट भी दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Also Read
22 Dec 2024 03:42 PM
गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की एक टीम ने एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया। महराजगंज के निवासी रविंद्र प्रसाद सिंह की दो साल से टूटी हुई हड्डी को जोड़ने के लिए रॉड निकाला गया और हड्डी को फिर से जोड़ने में सफलता मिली। इस सर्जरी ने मरीज को दर्द से राहत दी और इलाज आयु... और पढ़ें