मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात गोरखपुर महानगर में स्थित चार रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों में कंबल और भोजन वितरित किए।
सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण : जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल और भोजन, दिए ये निर्देश
Dec 11, 2024 00:17
Dec 11, 2024 00:17
जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल और भोजन
मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन, धर्मशाला और झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने धर्मशाला में नवनिर्मित रैन बसेरे का उद्घाटन भी किया। साथ ही, रैन बसेरों के बाहर खड़े अन्य जरूरतमंदों को भी कंबल और भोजन वितरित किया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट और खिलौने भी दिए, जो अपने परिजनों के साथ वहां ठहरे हुए थे।
धर्मशाला में नवनिर्मित रैन बसेरे का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से कुशलक्षेम पूछा और उनसे आत्मीय संवाद किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि हर रैन बसेरे में पर्याप्त बिस्तर, कंबल और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, रैन बसेरों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
सुविधाओं को सुनिश्चित करने की निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर जरूरतमंद को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं और शहर में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निशुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
चार लाख कंबल वितरित करने का ऐलान
निरीक्षण के दौरान, मुख्यमंत्री ने नेत्र दिव्यांगों को भी अपने पास बुलाकर उनकी सेवा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन दिव्यांगजन को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए। इसके अलावा, गोरखपुर महानगर क्षेत्र में तीन और रैन बसेरों का निर्माण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में चार लाख कंबल वितरित करने के लिए हर जिले को धनराशि जारी की है। इसके साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी ठंड से प्रभावित न हो।
Also Read
11 Dec 2024 09:42 PM
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें