मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में कहा कि 'सशक्त भारत' के निर्माण के लिए एक स्वस्थ भारत का होना आवश्यक है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में बोले सीएम योगी : कहा- 'स्वस्थ भारत से बनेगा सशक्त भारत', बुजुर्गों को कार्ड बनाने की अपील
Dec 09, 2024 19:31
Dec 09, 2024 19:31
स्वस्थ भारत से सशक्त भारत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 70 वर्ष से ऊपर आयु के 19 लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किया और उनसे आत्मीय संवाद कर उनकी शुभकामनाएं प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्यरत है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जबकि अब डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के 65 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की है। इस वर्ष alone 16 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 13 सरकारी और 3 पीपीपी मोड में संचालित होंगे।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में आए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2017 के पहले गोरखपुर और आस-पास के क्षेत्रों में इंसेफेलाइटिस के कारण बच्चों की बड़ी संख्या में मौतें होती थीं, लेकिन डबल इंजन सरकार के प्रयासों से इस बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है। उन्होंने कहा कि अब गोरखपुर में एम्स का उद्घाटन किया गया है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शुरू की गई हैं।
मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हर जिले में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में काम किया है। अब प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू, डायलिसिस, सीटी स्कैन, कलर डॉपलर, एमआरआई, ब्लड बैंक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसका लाभ लाखों नागरिक ले रहे हैं।
गोरखपुर में स्वास्थ्य सुधार
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 करोड़ 25 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को भी सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया।
आयुष्मान भारत योजना की सफलता
गोरखपुर में आयुष्मान योजना से लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गोरखपुर में 320 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से गोरखपुर के जरूरतमंदों को 123.16 करोड़ रुपये की सहायता भी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने की अपील की और कहा कि इस योजना से बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और सरकार उनके इलाज का खर्च वहन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जो बुजुर्गों के लिए एक बड़ा तोहफा है।
गोरखपुर में 320 करोड़ रुपये का खर्च
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना, दीनदयाल कैशलेस योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से भी संवाद किया। इन लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के अपने अनुभव साझा किए। सांसद रविकिशन शुक्ल ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की सराहना की।
बुजुर्गों को कार्ड बनाने की अपील
इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग पौने लाख आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अब तक 55 लाख लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल चुकी है और इसके लिए सरकार ने 8424 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए लगाए गए कैंप का उद्घाटन किया और सुनिश्चित किया कि किसी भी बुजुर्ग को कार्ड बनाने में कोई असुविधा न हो। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया और बच्चों के अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रमों का अवलोकन किया।
Also Read
11 Dec 2024 09:42 PM
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें