Deoria News : नेत्रहीन बुजुर्ग को आवास न मिलने पर विधायक शलभ मणि ने लगाई अधिकारी को फटकार, वीडियो वायरल

नेत्रहीन बुजुर्ग को आवास न मिलने पर विधायक शलभ मणि ने लगाई अधिकारी को फटकार, वीडियो वायरल
UPT | विधायक शलभ मणि।

Dec 10, 2024 00:07

खबर यूपी के जनपद देवरिया से है जहां देवरिया के सदर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा....

Dec 10, 2024 00:07

Deoria News : खबर यूपी के जनपद देवरिया से है जहां देवरिया के सदर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां विडियो में वह एक अधिकारी को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल विधायक जी के पास एक फरियादी प्रधानमंत्री आवास के लिए गया हुआ था। जो प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र था। लेकिन अधिकारियों ने उसे अपात्र कर दिया था। इस पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अधिकारी को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई।

 
ब्लॉक के अधिकारियों ने अपात्र कर दिया
गौरतलब है कि जिले के सिरजम देई निवासी रामहित प्रसाद पुत्र सबल नेत्रहीन हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए उन्होंने आवेदन किया था लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों ने उनको अपात्र कर दिया था। जिसके कारण उन्हें आवास नहीं मिल पाया। इसकी फरियाद लेकर वह सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के कैंप कार्यालय पर पहुंचे। इसके बढ़ विधायक शलभ मणि त्रिपाठी अधिकारी को फोन पर डांटते हुए नजर आ रहे हैं।

 ये भी पढ़ें : बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार : गुजरात से लाया जा रहा था 25 हजार का इनामी, डीआईजी से बहन की गुहार

तुमने आवास क्यों कैंसिल किया
वह अधिकारी को कह रहे हैं कि विधायक फोन न करे तो तुम मकान नहीं दोगे। एक पात्र व्यक्ति को मकान नहीं दोगे। तुम्हारा माल तुम्हारे तक नहीं पहुंचा और तुमको सिफारिशी फोन नहीं आया। शर्म आती है तुम लोगों को। यह नेत्रहीन हैं, अनुसूचित समाज से आते हैं, तुमने आवास क्यों कैंसिल किया तुमको सिफारिश की जरूरत क्यों है। तुमने इनका मकान कैंसिल क्यों किया। इसका कारण मुझे बताओ। तुम अपने पिताजी के पैसे से दे रहे हो मकान कि मोदी जी और योगी जी पैसा भेज रहे हैं । तुम लोग सुधर जाओ, इतना जेल जा रहे हो, इतना कार्यवाही हो रही है। मतलब एक गरीब आदमी का मकान साइन करते हो और छीन लेते हो। इनका मकान देकर के मुझे बताना की मकान की चाभी दे दिए हो की इनके मकान का पैसा हो गया है, और सुधर जाओ। यह सब मत किया करो और तुम लोगों को इतना ताकत लगती है कि कलम में की एक साइन मारेंगे और किसी का मकान छीन लेंगे। मकान दे रहे हैं मोदी जी और योगी जी। लगता है तुम्हारे पिताजी के पैसे से मकान बन रहा है। इनकी मदद कराना।

 ये भी पढ़ें : Sitapur News : बीच सड़क पर बनाई गई मजार पर भड़के विधायक, माहौल बिगाड़ने की साजिश 

Also Read

मिशन शक्ति फेज-5 में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को मिला वीरांगना सम्मान, हस्ताक्षर अभियान शुरू

11 Dec 2024 09:42 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : मिशन शक्ति फेज-5 में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को मिला वीरांगना सम्मान, हस्ताक्षर अभियान शुरू

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें