उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में, निहाल सिंह हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और सुरौली थाना क्षेत्र के मरवटिया पावर हाउस के पास मुठभेड़ हुई।
देवरिया में पुलिस मुठभेड़ : निहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल, तमंचा और बाइक बरामद
Nov 22, 2024 10:21
Nov 22, 2024 10:21
घटना की पृष्ठभूमि में, 7 नवंबर को सुरौली थाना क्षेत्र के जदद्दू परसिया गांव के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने निहाल सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। तब से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
मुठभेड़ में दोनों आरोपी को लगी गोली
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी मरवटिया पावर हाउस के आस-पास देखे गए हैं। सूचना के आधार पर सुरौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपी अनुराग गुप्ता और आशीष पांडेय के पैरों में गोलियां लगीं।
पिस्टल, तमंचा और बाइक बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले ही पुलिस 11 नवंबर को एक अन्य मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की और जांच में जुटी है।
Also Read
22 Nov 2024 02:16 PM
रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है... और पढ़ें