गीडा में पिछले पांच साल में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है। गीडा सेक्टर-28 में टेक्नो प्लास्ट कंपनी को जमीन आवंटित की गई है। इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। देश में कंपनी की 13 यूनिट पहले से विभिन्न हिस्सों में कार्यरत है।
बदलता गोरखपुर : प्लास्टिक की बोतलें और जार बनाने का हब बनेगा गीडा, इस दिन से शुरू होगा उत्पादन
Feb 07, 2024 17:55
Feb 07, 2024 17:55
गीडा में पिछले पांच साल में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है। गीडा सेक्टर-28 में टेक्नो प्लास्ट कंपनी को जमीन आवंटित की गई है। इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। देश में कंपनी की 13 यूनिट पहले से विभिन्न हिस्सों में कार्यरत है। गोरखपुर का प्लांट पूर्वांचल के अलावा बिहार को भी बोतल, जार और ढक्कन की सप्लाई करेगा। गीडा सीईओ अनुज मलिक ने कहा कि टेक्नो प्लास्ट कंपनी का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। हमारा लक्ष्य है कि मार्च तक इसका निर्माण पूरा कराकर
अप्रैल में यहां से उत्पादन शुरू करा दिया जाए।
गीडा में लगने वाली अपनी नई यूनिट में कंपनी अभी तक 55 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिसके आगे चलकर 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी अपने प्लांट को दो चरणों में चालू करेगी। यहां प्रतिवर्ष 80 करोड़ कैप बनाई जाएगी, जिसका उपयोग प्लास्टिक की बोतलों को सील बंद करने में किया जाएगा।
गीडा के एसडीएम व विशेष कार्याधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि बड़े शहरों में जमीनों का रेट और मजदूरी दोनों महंगा है। दूसरी प्रमुख बात यह है कि पूर्वांचल के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होने से खाने-पीने की खरीदारी अधिक करने लगे हैं। महज एक दशक पहले तक बोतल बंद पानी खरीदकर पीने वालों की संख्या कम थी, लेकिन अब लोग बोतल बंद पानी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि का उपभोग अधिक करने लगे हैं। इसलिए गीडा में ऐसी फैक्ट्री की जरूरत थी, जो प्लास्टिक की बोतल, ढक्कन आदि का निर्माण कर सके। इसके चालू होने से दूसरे उद्योगों को भी सहायता मिलेगी।
टेक्नो प्लास्ट कंपनी निदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में उद्योगों की स्थापना की राह आसान हुई है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में उनकी 13 यूनिटें काम कर रही हैं। हम पूर्वांचल को केंद्र में रखकर यूपी-बिहार के बड़े बाजार में अपना माल सप्लाई करना चाहते थे। गीडा प्रशासन ने जमीन आवंटन से लेकर फैक्ट्री निर्माण शुरू कराने तक में आगे बढ़कर सहयोग किया।
Also Read
28 Nov 2024 12:03 AM
जागृति उद्यमिता रेलयात्रा सुबह 8:30 बजे सदर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इन्क्यूबेशन एसोसिएट डायरेक्टर विश्वास पांडेय के नेतृत्व में पहुंची इस यात्रा का जागृति के कर्मचारियों व स्थानीय उद्यमियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। और पढ़ें