मासूमों के साथ घिनौना कृत्य करने के आरोपित को कड़ी सजा : कोर्ट ने 25 वर्ष का सुनाया कारावास

कोर्ट ने 25 वर्ष का सुनाया कारावास
UPT | symbolic image

Sep 13, 2024 15:57

गोरखपुर से एक खबर सामने आई है जहां विशेष न्यायाधीश पॉक्सो राहुल आनंद ने मासूमों के साथ घिनौना कृत्य करने के आरोप में तौसीफ अहमद उर्फ मशीनी को सजा सुनाई है...

Sep 13, 2024 15:57

Gorakhpur News : गोरखपुर से एक खबर सामने आई है जहां विशेष न्यायाधीश पॉक्सो राहुल आनंद ने मासूमों के साथ घिनौना कृत्य करने के आरोप में तौसीफ अहमद उर्फ मशीनी को सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश ने अभियुक्त को 25 वर्ष की कठोर कारावास और तीन लाख 53 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अगर तौसीफ अर्थदंड नहीं अदा करता है, तो उसे 15 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अर्थदंड का दो तिहाई हिस्सा पीड़िता को प्रतिकर के रूप में दिया जाएगा, जो न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

टॉफी-बिस्कुट के बहाने बुलाता था आरोपी
मामले की जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल 2019 को वादिनी ने गोरखनाथ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि तौसीफ अहमद, जो उसकी मुहल्ले में दुकान चलाता था, मासूम बच्चियों को टॉफी-बिस्कुट देने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाकर उनके साथ अमानवीय कृत्य करता था। वह इन कृत्यों का वीडियो बनाकर वायरल भी करता था। शिकायत के अनुसार, 27 अप्रैल को वादिनी के मोबाइल पर उसकी नौ वर्षीय बेटी का वीडियो आया, जिसमें बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी थी।



तौसीफ को दोषी मानते हुए सजा सुनाई
विशेष लोक अभियोजक राघवेंद्र त्रिपाठी और अरविन्द श्रीवास्तव के अनुसार, मामले की जांच के दौरान अभियुक्त तौसीफ ने खुद को निर्दोष बताया। हालांकि, पीड़िता की शिकायत और सबूतों के आधार पर अदालत ने तौसीफ को दोषी मानते हुए सजा सुनाई। तौसीफ की दुकान में मासूम बच्चियों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार और उसके द्वारा किए गए अपराध को देखते हुए यह सजा न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फैसले से स्थानीय समुदाय में भी न्याय और सुरक्षा का संदेश गया है।

Also Read

गोरखपुर सम्मेलन में बोले नैमिषारण्य से आए संत

19 Sep 2024 12:29 PM

गोरखपुर भारतीय संस्कृति और गोसेवा का अटूट संबंध : गोरखपुर सम्मेलन में बोले नैमिषारण्य से आए संत

गोरखपुर में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति और गोसेवा के बीच के गहरे संबंध पर प्रकाश डाला गया। यह सम्मेलन युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ... और पढ़ें