महाकुंभ यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक, 26 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें गोरखपुर सहित विभिन्न रूटों पर नैनी, भरतकूप और शिवरामपुर स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव करेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में अधिक सुविधा मिलेगी।
महाकुंभ में रेलवे की बड़ी पहल : अब आसानी से भरतकूप और शिवरामपुर पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, 26 एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा स्टॉपेज

Dec 19, 2024 14:45
Dec 19, 2024 14:45
स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए नई रेल सेवाएं
इसके अलावा, स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अनारक्षित (पैसेंजर ट्रेन) रिंग रेल सेवा भी शुरू की जाएगी। यह सेवा श्रद्धालुओं को आसानी से यात्रा करने का अवसर प्रदान करेगी और खासकर उन लोगों के लिए जो छोटी यात्रा करना चाहते हैं। मौनी अमावस्या के स्नान की अवधि के दौरान 28, 29, और 30 जनवरी को यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन 10 जनवरी से 28 फरवरी तक प्रयागराज से बनारस के रास्ते अयोध्या धाम तक दो जोड़ी अनरक्षित विशेष गाड़ियां (मेमू ट्रेन) चलायी जाएंगी।
नैनी, भरतकूप और शिवरामपुर स्टेशनों पर ठहराव वाली ट्रेनें
रेलवे प्रशासन द्वारा जिन ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा, उनमें प्रमुख ट्रेनों में 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों को इन प्रमुख स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव मिलेगा, जिससे यात्रियों को समय पर यात्रा करने में मदद मिलेगी।
Also Read

19 Dec 2024 01:16 PM
बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद पिता व भाई को हाईकोर्ट से बीते चार अक्तूबर को जमानत मिली। चौदह माह सात दिन बाद दोनों जेल से बाहर आए और बेटी की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि किशोरी बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला के कैलाश नगर बगहा में है। और पढ़ें