गोरखपुर में छठवीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता एक दिसंबर से : महंत अवेद्यनाथ महाराज की स्मृति में होगा आयोजन

महंत अवेद्यनाथ महाराज की स्मृति में होगा आयोजन
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 30, 2024 17:56

ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि पर गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में पहली से चार दिसंबर तक छठवीं अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा...

Nov 30, 2024 17:56

Gorakhpur News :  ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में गोरखपुर में चार दिन तक कबड्डी का कुंभ लगेगा। एक से चार दिसंबर तक चलने वाले कुंभ में में देश की नामचीन 12 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दो टीमों को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे। अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
 
एक से चार दिसंबर तक होगा आयोजन
उत्तर प्रदेश खेल विभाग के तत्वावधान में गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में एक से चार दिसंबर तक ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का छठवां संस्करण होगा। प्रतियोगिता 2018 से अनवरत चल रही है। छठवें संस्करण का शुभारंभ एक दिसंबर को प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। 



12 टीमें लेंगी हिस्सा
खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की 12 प्रतिष्ठित टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। खेल विभाग द्वारा विजेता टीम को दो लाख रुपये व उपविजेता को एक लाख रुपये पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। तृतीय स्थान पर रहने वाली दो टीमों को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, वेस्टन कमांड आर्मी दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत पेट्रोलियम मुंबई, एसएसबी नई दिल्ली, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली की टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ष 2023-24 में मेजबान यूपी की टीम विजेता रही। उप विजेता- जे डी एकेडमी नई दिल्ली तथा तृतीय स्थान- रेड आर्मी नई दिल्ली व हरियाणा की टीम थी। 

Also Read

प्रोजेक्ट अलंकार से वित्तपोषित विद्यालयों की बदलेगी सूरत, 75 प्रतिशत तक बढ़ी सहायता राशि

11 Dec 2024 08:52 AM

महाराजगंज Maharajganj News : प्रोजेक्ट अलंकार से वित्तपोषित विद्यालयों की बदलेगी सूरत, 75 प्रतिशत तक बढ़ी सहायता राशि

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत महाराजगंज के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। सरकार ने अब इन विद्यालयों को मिलने वाली अनुदान राशि को 75 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जिससे इनकी सूरत में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। और पढ़ें