गोरखपुर में औद्योगिक विकास की नई दिशा : गीडा ने एक साल में 500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया, सीएम योगी इस दिन करेंगे भूखंडों का आवंटन

 गीडा ने एक साल में 500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया, सीएम योगी इस दिन करेंगे भूखंडों का आवंटन
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Nov 23, 2024 17:10

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पिछले एक साल में 500 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया है। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास की गति तेज हुई है...

Nov 23, 2024 17:10

Gorakhpur News : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पिछले एक साल में 500 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया है। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास की गति तेज हुई है। 30 नवंबर को गीडा के 35वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 88 नए औद्योगिक भूखंडों का आवंटन पत्र वितरित करेंगे। जिससे 1286 करोड़ रुपये के निवेश और 5200 नए रोजगार के अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा। इस मौके पर सीएम योगी निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

औद्योगिक विकास की नई लहर
गीडा की स्थापना 35 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से इसे नए सिरे से विकसित किया गया है। गीडा क्षेत्र में पहले जहां निवेश की संभावनाएं कम थीं। वहीं अब यहां हर साल औद्योगिक परियोजनाओं की बाढ़ आ रही है। मुख्यमंत्री के लगातार उद्यमियों के साथ संवाद और इंडस्ट्री-फ्रेंडली नीतियों ने गोरखपुर को औद्योगिक विकास के नए हब के रूप में स्थापित किया है।



विस्तार की दिशा में कदम
पिछले एक साल में गीडा ने 501.68 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है। यह संख्या बताती है कि गीडा पूर्वांचल के बड़े औद्योगिक हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। यहां पेप्सिको, सीपी मिल्क (ज्ञान डेयरी), तत्वा प्लास्टिक, गैलेंट समूह और अंकुर उद्योग जैसी बड़ी यूनिट्स स्थापित हो चुकी हैं, जबकि केयान डिस्टिलरी जैसी कई नई यूनिट्स निर्माणाधीन हैं। गीडा में कोका कोला, बिसलेरी, अडानी और जेके ग्रुप जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपनी यूनिट लगाने के लिए भूमि की मांग की है। सीईओ अनुज मलिक के अनुसार, 88 नए भूखंडों पर 1286 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। जिसमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, कपिला कृषि उद्योग और मॉडर्न पैकेजिंग जैसी कंपनियों के लिए भूमि आवंटित की गई है।

संचार और कनेक्टिविटी
गीडा में निवेश का इको सिस्टम बनाने में बेहतर रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी का भी महत्वपूर्ण योगदान है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे प्लास्टिक पार्क और गारमेंट पार्क जैसे प्रोजेक्ट्स से औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। 5500 एकड़ में धुरियापार में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण भी इस विकास में सहायक सिद्ध होगा। गीडा का यह विकास गोरखपुर को औद्योगिक नक्शे पर मजबूती से स्थापित कर रहा है। 30 नवंबर को होने वाला समारोह न केवल औद्योगिक वृद्धि की दिशा में एक और कदम होगा बल्कि यह क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। 

Also Read

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

23 Nov 2024 03:24 PM

गोरखपुर सीएम योगी देंगे 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' : एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह दीपेश नायर को 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' प्रदान करेंगे। और पढ़ें