2025 में पूर्वांचल को मिलेगा शानदार तोहफा : नए साल में शुरू होगी गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा

नए साल में शुरू होगी गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा
UPT | गोरखपुर से काठमांडू तक चलेगी एसी बस।

Dec 31, 2024 12:11

नए साल की शुरुआत में गोरखपुर से काठमांडू के बीच एसी बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है, जिससे यात्रियों को अब नेपाल जाने के लिए बेहतर और सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा। महाकुंभ के साथ ही शुरू होने वाली यह बस सेवा, गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

Dec 31, 2024 12:11

Gorakhpur News : नए साल (2025) में गोरखपुर से काठमांडू के बीच एसी बस सेवा शुरू हो जाएगी। महाकुंभ के साथ ही परिवहन निगम ने गोरखपुर-काठमांडू के बीच और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसें चलाने की योजना भी तैयार की है। इसके लिए 200 से अधिक बसों की मांग की गई है, जिसमें वातानुकूलित सीटर टू बाई टू, एसी स्लीपर और छोटी साधारण बसें शामिल हैं। 10 जनवरी तक ये सभी बसें गोरखपुर परिक्षेत्र को मिल जाएंगी। कुंभ मेले में नई बसें चलेंगी। कुछ बसें खिचड़ी मेले में भी चलेंगी। महाकुंभ के बाद लोकल रूटों के अलावा काठमांडू के लिए भी बस सेवा शुरू हो जाएगी। गोरखपुर परिक्षेत्र में कुल 850 बसें हैं।

नेपाल के पहाड़ी रास्तों पर नई छोटी बसों की आवश्यकता
रोडवेज के पास जो भी एसी बसें हैं, वे सभी बड़ी (52 सीटों से अधिक) हैं। नेपाल के पहाड़ी रास्तों पर इन बसों का संचालन जोखिम भरा है। ऐसे में नई छोटी बसें मिलने से काठमांडू का सफर भी आसान हो जाएगा। पिछले साल भी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और नेपाल परिवहन के बीच गोरखपुर से काठमांडू तक बस सेवा शुरू करने पर सहमति बनी थी। गोरखपुर में जनरथ बस बनकर तैयार हो गई थी, जिसके लिए लखनऊ स्थित मुख्यालय ने परमिट भी जारी कर दिया था। लेकिन तकनीकी खामियों के चलते बस सेवा शुरू नहीं हो सकी थी। अब परिवहन निगम ने एक बार फिर बस सेवा की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

महाकुंभ और खिचड़ी मेले में बसों की विशेष योजना
क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के मुताबिक मुख्यालय से पर्याप्त बसें मांगी गई हैं। इनमें छोटी एसी और साधारण बसें भी शामिल हैं। नई बसों की खेप आनी शुरू हो गई है। सभी नई बसों का संचालन महाकुंभ के दौरान किया जाएगा। महाकुंभ के दौरान कुल 2300 और खिचड़ी के दौरान 450 मेला स्पेशल बसें चलाने की योजना है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। महाकुंभ के बाद लंबी दूरी के अलावा लोकल रूटों पर भी नई बसों का संचालन किया जाएगा। गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा भी शुरू करने की योजना है।  

Also Read

गोरखपुर में बदली जाएंगी सुविधाएं , पिकनिक स्पॉट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हो जाएंगे हाईटेक

5 Jan 2025 01:00 PM

गोरखपुर बदलता उत्तर प्रदेश : गोरखपुर में बदली जाएंगी सुविधाएं , पिकनिक स्पॉट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हो जाएंगे हाईटेक

गोरखपुर नगर निगम के साथ और अन्य संबंधित विभागों ने 2025 में शहर को कई नई सुविधाओं से जोड़ने का प्रबंध किया है। इन योजनाओं से गोरखपुर निवासियों को बेहतर जीवन के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी... और पढ़ें