आधी आबादी को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष ध्यान दे रही है...
गोरखपुर में महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़े 3 लाख परिवार : सीसीएल व रिवॉल्विंग फंड से मिल रही मदद
Dec 20, 2024 17:21
Dec 20, 2024 17:21
आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ा रहीं महिलाएं
गोरखपुर जिले में महिलाएं अब चूल्हे-चौके से बढ़कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रही हैं। एनआरएलएम से जुड़क महिलाएं सब्जी उत्पादन, नमकीन, मशरूम उत्पादन, कृत्रिम आभूषण निर्माण, बैग, ड्रेस, फोल्डर बनाने जैसे विभिन्न छोटे उद्यमों में अपनी भागीदारी निभा रही हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने बताया कि गोरखपुर में एनआरएलएम के तहत 18794 सक्रिय समूहों का गठन किया गया है। जिसमें से 545 समूहों का गठन 2024-25 वित्तीय वर्ष में हुआ है। इन समूहों को रिवॉल्विंग फंड के रूप में करीब 27 करोड़ रुपये का वितरित किया गया है। जिसमें 15652 समूहों को 15000 रुपये प्रति समूह और 1583 समूहों को 30000 रुपये तक की धनराशि दी गई है।
महिलाओं को राशि प्रदान की गई
इसके अतिरिक्त गोरखपुर जिले में सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) से 149 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है, जिससे महिलाओं के आर्थिक उद्यमों को बढ़ावा मिला है। बैंकों के कैश क्रेडिट लिंकेज (सीसीएल) से भी महिलाओं को लाभ मिल रहा है, जिसमें 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अब तक जारी की जा चुकी है। एनआरएलएम के तहत टेक होम राशन की छह यूनिट भी चल रही हैं, जिनसे 120 महिलाओं को रोजगार मिला है। इन यूनिटों से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार का वितरण किया जाता है।
सीएम योगी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देंगे प्रमाण पत्र
शनिवार (21 दिसंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सीसीएल प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में और आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था का उद्घाटन करेंगे। साथ ही गोरखपुर मंडल के सात दुग्ध अवशीतन केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे।