गोरखपुर में भटहट क्षेत्र के पिपरी में बन रहे प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मजदूरों ने हंगामा किया। मजदूरों ने आरोप लगाया...
गोरखपुर में ढाई घंटे चला मजदूरों का हंगामा : चार महीने से मजदूरी न मिलने से नाराज, कुलपति ने एसएसपी को लगाया फोन
Dec 13, 2024 18:09
Dec 13, 2024 18:09
- शुक्रवार की सुबह 8 बजे मजदूरों ने मुख्य द्वार पर जाम लगा दिया।
- पुलिस ने मजदूरों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
डॉक्टरों एवं मरीजों को बाहर इंतजार करना पड़ा
बात नहीं मानने पर कुलपति भड़क गए और एसएसपी को फोन लगा दिया। उन्होंने फोर्स भेजने को कहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। ठीकेदार को जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा गया। निर्माण कर रही संस्था की ओर से दोपहर तक ठीकेदार के खाते में सितंबर की मजदूरी भेज दी गई। जानकारी के लिए बता दें कि, भटहट क्षेत्र के पिपरी में महायोगी गुरु गोरखनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण चल रहा है। यहां की ओपीडी का पिछले साल ही उद्घाटन हो चुका है। इस यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में मजदूर लगे हैं। शुक्रवार की सुबह 8 बजे मजदूरों ने मुख्य द्वार पर जाम लगा दिया। उनका कहना है कि पिछले चार महीने से उन्हें मजदूरी नहीं मिल पा रही है। जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। गेट अवरुद्ध होने के कारण ओपीडी में जा रहे डॉक्टरों एवं मरीजों को बाहर इंतजार करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में नए प्रतिमान : सीएम याेगी बोले- प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सफल हुआ था कुंभ 2019
ढाई घंटे तक चला हंगामा
करीब ढाई घंटे तक हंगामा चला। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने मजदूरों से बात की। कुलपति परिसर में स्थित अपने आवास में थे। उन्होंने कहा कि मजदूरी दिला दीजिए तो गेट से हट जाएंगे। इस बात पर उन्होंने नाराजगी जताई और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को फोन लगा दिया। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए फोर्स भेजने को कहा। थोड़ी ही देर बाद सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, गुलरिहा के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मजदूरों से बात कर उन्हें शांत कराया और रास्ता खुलवाया।
ये भी पढ़ें : अयोध्या में मिलेगा अपना घर : वशिष्ठ कुंज योजना के तहत 600 मकानों का आवंटन, इस तारीख तक करें आवेदन
गुलरिहा के इंसपेक्टर ने निर्माण कार्य कर रही विजय निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से फोन पर बात कर भुगतान कराने को कहा। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ तो मजदूरों की तहरीर पर ठेकेदार या कार्यदायी संस्था के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद मजदूरों को देने के लिए सितंबर महीने का भुगतान श्रमिकों को लाने वाले ठेकेदार के खाते में भेज दी गई।
प्रदर्शन में शामिल मजदूर
प्रदर्शन में शामिल मजदूर घनश्याम, अरविंद कुमार, जय सिंह, राम सिंह, रामचंद्र आदि ने बताया कि 4 महीने से मजदूरी नहीं मिली है। हर हफ्ते खर्च के लिए मिलने वाले रुपये भी नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि परेशान होकर हमें आंदोलन करने को विवश होना पडृा। सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे कंपनी के गार्डों का कहना है कि उन्हें भी 4 महीने से वेतन नहीं मिला है। इस मामले में सीओ ने कहा कि कि मजदूर को मजदूरी मिलने में परेशानी हो रही है तो वह हंगामा करने की जगह थाने को इसकी सूचना दें। विजय निर्माण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों को जिस ठीकेदार के जरिए काम दिया गया है, उनकी ओर से बिल आदि जमा करने में देर की जाती है। जिससे समय से भुगतान में परेशानी हो रही है।