advertisements
advertisements

रामनवमी : अयोध्या जाने से पहले जान लें यह रूट डायवर्जन, वर्ना रास्ते में हो सकती है परेशानी

अयोध्या जाने से पहले जान लें यह रूट डायवर्जन, वर्ना रास्ते में हो सकती है परेशानी
UPT | रूट डायवर्जन।

Apr 15, 2024 02:09

आगामी चैत्र रामनवमी में अयोध्या में लगने वाले मेले के दृष्टिगत 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल की रात 12.00 बजे तक भारी वाहनों (ट्रक, डीसीएम एवं बस) का और 16 अप्रैल दोपहर 12.00 बजे से 19 अप्रैल की रात 12.00 बजे तक हल्के वाहनों का यातायात अयोध्या की ओर वाहन सीधे नहीं जाएंगे।

Apr 15, 2024 02:09

Gorakhpur News : आगामी चैत्र रामनवमी में अयोध्या में लगने वाले मेले के दृष्टिगत 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल की रात 12.00 बजे तक भारी वाहनों (ट्रक, डीसीएम एवं बस) का और 16 अप्रैल दोपहर 12.00 बजे से 19 अप्रैल की रात 12.00 बजे तक हल्के वाहनों का यातायात अयोध्या की ओर वाहन सीधे नहीं जाएंगे। सभी वाहनों को जीरो प्वाइंटर से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

ये है रूट डायवर्जन
1. गोरखपुर शहर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को जीरो प्वाइंटर कालेसर से हाइवे पर चढ़ाकर तेंनुआ टोल प्लाजा से बाघागाड़ा से डायवर्ज किया जाएगा। यह वाहन बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ होकर जाएंगे।
2. जनपद कुशीनगर एवं देवरिया से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को बाघागाड़ा से डायवर्ट कर बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (आजमगढ़) होकर जाएंगे। 
3. गीडा से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को गीडा सेक्टर-26 से यू टर्न कर जीरो प्वाइंट कालेसर से हाइवे पर चढ़ाकर तेंनुआ टोल प्लाजा होते हुए बाघागाड़ा से डायवर्ट कर बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (आजमगढ़) होकर जाएंगे।
4. सोनौली से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को चौकी करमैनी कैंपियरगंज से डायवर्ट कर फरेंदा उत्तरी बाईपास से धानी ढाला होते हुए भेजा जाएगा।
5. जिला महराजगंज से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को चिउटहा से यू टर्न कर जंगल कौड़िया से कैंपियरगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
6. महराजगंज परतावल से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन गुलरिहा, मेडिकल कालेज रोड, खजांची स्पोर्टस कालेज, बरगदवा से चिउटहा से डायवर्ट कर जंगल कौडिया होते हुए कैंपियरगंज की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। ये वाहन फरेंदा उत्तरी बाईपास से धानी ढाला होते हुए जाएंगे।
 

Also Read

महाराजगंज में कांग्रेस नेता दिग्विजय-सिंह ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

19 May 2024 05:58 PM

महाराजगंज लोकसभा चुनाव : महाराजगंज में कांग्रेस नेता दिग्विजय-सिंह ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और बाबा की चुटकी ली उन्होंने कहा कि महाराज जी की सरकार में लूट की खुली छूट है थाने तहसील बिक जा रहे हैं। और पढ़ें