Kushinagar News : UGC-NET परीक्षा धांधली में सीबीआई ने कुशीनगर के एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया

UGC-NET परीक्षा धांधली में सीबीआई ने कुशीनगर के एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया
UPT | सीबीआई टीम की कार

Jun 22, 2024 21:14

निखिल सोनी इण्टर मीडिएट तक के पढ़ाई के बाद NEET की तैयारी के लिए कोटा चला गया, लेकीन तबियत खराब होने के वजह से दो महीने के अंदर ही घर वापस आ गया, फिर NEET की तैयारी …

Jun 22, 2024 21:14

Kushinagar News : 18 जून को हुई UGC NET पेपर लीक मामले का तार कुशीनगर से जुडे होने के कारण पिछले दो दिनों से CBI की टीम कुशीनगर में डेरा डाले हुए है, CBI की टीम ने जॉच के लिऐ कुशीनगर जनपद के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ बाजार के रहने वाले बृजेश सोनी के बेटे निखिल को पूछताछ के लिए पड़रौना कोतवाली बुलाई, जहां निखिल के परिजनों ने निखिल को पड़रौना कोतवाली में CBI के हवाले कर दिया, फिलहाल पिछले कई घंटों से पुलिस निखिल सोनी से पूछताछ कर रही है।
 
निखिल इण्टर मीडिएट तक के पढ़ाई के बाद NEET की तैयारी के लिए कोटा गया था
बताते चलें कि निखिल सोनी इण्टर मीडिएट तक के पढ़ाई के बाद NEET की तैयारी के लिए कोटा चला गया, लेकिन तबीयत खराब होने के वजह से दो महीने के अंदर ही घर वापस आ गया, फिर NEET की तैयारी लखनऊ में कर करने लगा,पिछले एक साल से निखिल लखनऊ में रह कर NEET की तैयारी कर रहा था, 18 जून को UGC NET की परीक्षा हुआ लेकीन परीक्षा के पहले ही पेपर लीक होने की बात सामने आने लगी।
 
निखिल ने अपने वॉट्सएप स्टेट्स और टेलीग्राम स्टेट्स पर UGC NET पेपर का कुछ अंश लगा दिया था
उसी वक्त निखिल सोनी ने अपने वॉट्सएप स्टेट्स और टेलीग्राम स्टेट्स पर UGC NET पेपर का कुछ अंश लगा दिया, पेपर लीक होने के बाद मामला CBI को सौप दिया गया, और CBI पेपर लीक मामले में जॉच करते हुवे कुशीनगर आ पहुंची, पिछले कई घंटों से CBI निखिल से पूछताछ कर रही हैं। सवाल यह हैं की निखिल को UGG NET का पेपर कौन दिया या फिर कहां से मिला,और सवाल यह भी है कि UGC NET के पेपर के पहले ही निखिल ने अपने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर स्टेट्स कैसे लगाया था, फिलहाल CBI निखिल से घंटों पूछताछ कर गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गई।
इस संबंध में जब निखिल के पिता बृजेश सोनी से बात हुई तो बताया कि मामला क्या है उन्हें पता नहीं हैं फिलहाल CBI पुछ ताछ कर रही हैं, पुछ ताछ के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

Also Read

गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

22 Nov 2024 02:16 PM

गोरखपुर दो से चार होंगे जनरल कोच : गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है... और पढ़ें