जिले में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहे हैं। खनन माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि वह किसी पर भी हमला कर दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के रामकोला थाना क्षेत्र का है।
बेखौफ खनन माफिया : अधिकारी के चालक और गार्ड को पीटा और छुड़ा ले गए बालू लदा डीसीएम
Dec 30, 2023 15:41
Dec 30, 2023 15:41
थाने ले जाते समय किया हमला
बड़हरा लक्ष्मीपुर गांव के निकट छोटी गंडक के सिकटिया घाट पर अवैध बालू खनन की सूचना पर खनन अधिकारी अभिषेक सिंह अपने सुरक्षा गार्ड और चालक के साथ सुबह पहुंचे। वहां बालू लदा डीसीएम मिला। उसे अपने कब्जे में ले लिए और सुरक्षा गार्ड को उसमें बैठाकर चालक को रामकोला थाने लेकर चलने को कहा। घाट से थोड़ी ही दूर आगे बढ़े थे कि रास्ते में मनजीत गुप्ता नाम का व्यक्ति अपने चालक के साथ पहुंचकर गाड़ियों को रोक दिया। उसके बाद छह अन्य लोगों को भी बुला लिया। खनन अधिकारी ने बताया कि उन लोगों ने मिलकर उनके चालक और सुरक्षा गार्ड को मारपीटकर घायल कर दिया और बालू लदा डीसीएम लेकर चले गए। खनन अधिकारी ने रामकोला थाने पहुंचकर इस बारे में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी मनजीत गुप्ता, उसके चालक और छह अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध खनन अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पिटाई के आरोप में केस दर्ज किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
रामकोला थाने के इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी के लिए छापा मारा जा रहा है। खनन अधिकारी ने बताया कि बालू लदे डीसीएम को रामकोला थाने ला रहे थे। रास्ते में मनजीत नाम के व्यक्ति ने अपने चालक और छह अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके सुरक्षा गार्ड और चालक की पिटाई की। उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान भी मनजीत की ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई थी, जो अवैध बालू खनन के काम में प्रयुक्त की जा रही थी। शुक्रवार को फिर उसकी गाड़ी पकड़ी गई थी। इसलिए उसने हमला किया।
एक को छोड़कर बाकि सभी घाट चल रहे हैं अवैध रूप से
बड़ी गंडक, छोटी गंडक और बांसी नदी से बालू खनन होता है। बड़ी गंडक नदी में तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बिरवट कोन्हवलिया में बालू घाट का पट्टा दिया गया है। बाकी सभी घाट अवैध रूप से चल रहे हैं। अवैध बालू खनन के मामले में हनुमानगंज, नेबुआ नौरंगिया थाना और हाटा कोतवाली में इस हफ्ते केस भी दर्ज हुआ है।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें