बड़ी कार्रवाई : पशु तस्करों के सरगना माजिद सहित तीन पर लगा गैंगस्टर

पशु तस्करों के सरगना माजिद सहित तीन पर लगा गैंगस्टर
Uttar Pradesh Times | कुशीनगर।

Jan 14, 2024 16:45

पिछले दिनों मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों के सरगना मोहम्मद माजिद और उसके दो अन्य साथियों पर तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसके खिलाफ कुशीनगर सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Jan 14, 2024 16:45

Short Highlights
  • तीन नवंबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था मोहम्मद हाजी माजिद व उसके साथी
     
Kushinagar News : पिछले दिनों मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों के सरगना मोहम्मद हाजी माजिद और उसके दो अन्य साथियों पर तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसके खिलाफ कुशीनगर सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गोंडा का रहने वाला है सरगना
इनमें जिन पशु तस्करों पर गैंगस्टर लगा है। उनमें गैंग के सरगना मोहम्मद हाजी माजिद पुत्र मंजूर हसन निवासी मोहल्ला शेख जादगान कस्बा कांधला जनपद शामली, हाल मुकाम बरदही बाजार कस्बा मनकापुर जनपद गोंडा, राजू यादव पुत्र देवकी यादव निवासी बतरडेरा थाना कसया जनपद कुशीनगर और पंकज कुमार गुप्ता पुत्र देवनाथ शाह निवासी तियाय थाना आंदर जिला सिवान (बिहार) का नाम शामिल है।

3 नवंबर को पुलिस से हुई थी मुठभेड़
इसकी जानकारी तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्त स्वयं, अपने परिवार एवं सगे संबंधियों तथा गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तस्करी का काम करते थे। पिछले साल 29 अक्टूबर को गिरोह के लीडर मोहम्मद हाजी माजिद अपने सहयोगी सदस्य राजू यादव व पंकज कुमार गुप्ता के साथ गोवंशीय पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने अनेक गोवंशीय पशु जीवित व मृत हालत में एक वाहन से बरामद किया था। इस दौरान सभी आरोपी भाग गए थे। इन तीनों के खिलाफ तुर्कपट्टी थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशुक्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया था। 3 नवंबर को सूचना मिलने पर गैंग लीडर मोहम्मद हाजी माजिद व गैंग के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पशु तस्करों ने पुलिस पर गोली चलाई थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया था और गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुआ था। गैंग लीडर मोहम्मद हाजी माजिद के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त राजू यादव का भी लंबा अपराधिक इतिहास है। लिहाजा पुलिस ने इनके विरुद्ध शनिवार को गैंगस्टर लगाया।
 

Also Read

महराजगंज के एक हजार युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण, जानें कौन होंगे लाभार्थी

12 Dec 2024 11:00 AM

महाराजगंज बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : महराजगंज के एक हजार युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण, जानें कौन होंगे लाभार्थी

महराजगंज जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के एक हजार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार सृजन को बढ़ावा ... और पढ़ें