महराजगंज जिले में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुबह की सैर करते दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत हो गई। महराजगंज-निचलौल मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के निकट अचानक एक अनियंत्रित वाहन ने दोनों बुजुर्गों को टक्कर मार दी।
महराजगंज में हादसा : मॉर्निंग वॉक पर निकले दो बुजुर्गों को अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर, परिवार में छाया शोक
Nov 29, 2024 11:23
Nov 29, 2024 11:23
वॉक कर रहे बुजुर्गों को अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा निवासी मेवालाल व नंदलाल महराजगंज-निचलौल मार्ग पर सुबह टहल कर वापस अपने घर जा रहे थे। अभी वे प्राथमिक विद्यालय पतरेंगवा के सामने पहुंचे ही थे कि महराजगंज की ओर से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। परिजन व ग्रामीण उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मेवालाल को मृत घोषित कर दिया।
घायल को अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
वहीं गंभीर रूप से घायल नंदलाल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। नंदलाल के परिजन उन्हें गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में श्यामदेउरवा के पास उसकी भी मौत हो गई। मृतक मेवालाल के ममेरे भाई जयराम ने बताया कि मेवालाल के कोई संतान नहीं थी। वह पिछले 30 वर्षों से पतरेंगवा में अपने मामा के घर रह रहा था।
Also Read
9 Dec 2024 10:35 PM
सुल्तानपुर से सांसद और गोरखपुर के बड़हलगंज निवासी रामभुआल निषाद के खिलाफ अदालत ने सख्त कदम उठाया है। और पढ़ें