जनपद के अधिकांश प्राथमिक स्कूलों में बच्चे टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। कुछ समय पहले कुछ प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराए गए थे। वहीं कुछ विद्यालयों में शिक्षकों ने डेस्क-बेंच की व्यवस्था अपने स्तर से की है। छात्रों की इस समस्या को सरकार ने गंभीरता से लिया है।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिलेगा डेस्क-बेंच का तोहफा : महराजगंज के 787 स्कूलों में होगी व्यवस्था, 10 करोड़ रुपये से होगा काम
Dec 10, 2024 14:21
Dec 10, 2024 14:21
फर्नीचर की कमी दूर होगी
जनपद के अधिकांश प्राथमिक स्कूलों में बच्चे टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। कुछ समय पहले कुछ प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराए गए थे। वहीं कुछ विद्यालयों में शिक्षकों ने डेस्क-बेंच की व्यवस्था अपने स्तर से की है। छात्रों की इस समस्या को सरकार ने गंभीरता से लिया है।
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया फर्नीचर
इन विद्यालयों के लिए छात्र संख्या के हिसाब से प्रत्येक तीन बच्चों पर एक डेस्क बेंच का सेट वितरित किया जाएगा। इसमें एक सेट डेस्क-बेंच का दाम 7172 रुपये तय किया गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर का डिजाइन तैयार किया गया है। इसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।
जल्द ही शुरू होगी टेंडर की प्रक्रिया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए डेस्क-बेंच का वितरण प्रारंभ करा दिया जाएगा। इससे जनपद के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और उनकी पढ़ाई में सुधार होगा।
Also Read
11 Dec 2024 09:42 PM
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें