यूपी के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव में विवादित जगह पर ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में तीखी झड़प हो गई।
Maharajganj News : अमोढ़ा गांव में ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 पर मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार
Nov 23, 2024 23:43
Nov 23, 2024 23:43
14 लोगों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर 14 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। इसमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों पक्षों के आरोपों में उलझा मामला
इस विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पहले पक्ष के जितेंद्र का कहना है कि गांव के सरल ने गली की जमीन पर ईंटें रखकर रास्ते को बंद करने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सरल और उसके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की। इस हमले में जितेंद्र की मां सोनमती, पत्नी अर्चना और भाई शंभू को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के सरल का आरोप है कि जितेंद्र और उसके साथी गोलबंद होकर उन पर हमला करने आए थे। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायतें पुलिस को सौंपी हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
घायल व्यक्तियों की पहचान
इस झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें सतीश, रोहित, धर्मेश, जितेंद्र, शंभू, श्यामसुंदर, भोला और पड़ोही शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं।
थानाध्यक्ष का बयान
घटनास्थल पर पहुंची घुघली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कुल 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनमें से चार को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार, हिंसा के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में घायलों का उपचार जारी
इस मारपीट के बाद घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और इस घटना के पीछे के कारणों को समझने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।