महराजगंज के फरेंदा तहसील के बृजमनगंज क्षेत्र में कार्यरत एक लेखपाल का काम के बदले पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह तहसील में स्थित अपने कार्यालय में पैसे लेते नजर आ रहे हैं।
भ्रष्टाचार उजागर : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, SDM ने मांगा स्पष्टीकरण
Dec 01, 2024 11:35
Dec 01, 2024 11:35
यह है पूरा मामला
इस मामले में नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 11 के सभासद अनूप चौरसिया ने बताया कि उनके भाई राजन चौरसिया ने डेढ़ वर्ष पहले अपना हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फरेंदा तहसील में आवेदन किया था। तहसील के चक्कर लगाकर वह परेशान हो गए थे।
आरोपित लेखपाल से मांगा गया स्पष्टीकरण
संपर्क करने पर तहसील के लेखपाल ने इसके लिए पैसे की मांग की। दो सप्ताह पूर्व उसने 2900 रुपये लेखपाल को देते हुए वीडियो बना लिया। उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित लेखपाल से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Also Read
1 Dec 2024 02:21 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज में सामाजिक समानता और दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सामूह... और पढ़ें