पारंपरिक शादी में दूल्हे की भूमिका को तोड़ते हुए, महराजगंज में एक मारवाड़ी परिवार ने अपनी बेटी को बिंदौरी रस्म में घोड़ी पर बैठाया। यह घटना न केवल स्थानीय समाज में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है।
महाराजगंज में शादी से पहले बेटी को घोड़ी पर बिठाकर घुमाया : बैंड-बाजे और डीजे के साथ खुशी से नाचते-गाते नजर आया परिवार, वीडियो वायरल
Dec 09, 2024 11:58
Dec 09, 2024 11:58
एक अनोखी शादी की कहानी
दरअसल महराजगंज के सिसवा कस्बे में शादी की ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसमें दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन हाथों में आतिशबाजी लिए घोड़ी पर सवार नजर आई और रिश्तेदारों समेत पूरा परिवार ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर नाचते-गाते जश्न मनाता नजर आया।
रीति-रिवाज में बदलाव
बताया जा रहा है कि महराजगंज के सिसवा कस्बे में यह कोई बारात नहीं बल्कि बिंदौरी की रस्म निभाई जा रही है। वैसे तो राजस्थानी मारवाड़ी समाज के लोग शादी से पहले दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ डीजे की धुन पर नाचते-गाते एक जगह से दूसरी जगह जाकर यह रस्म निभाते हैं, लेकिन सिसवा कस्बे में मारवाड़ी समाज के एक परिवार ने बेटी को घोड़ी पर बैठाकर यह रस्म निभाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
रस्म चाहे जो भी हो, लेकिन जिस तरह से बेटी को घोड़ी पर बैठाकर पूरा परिवार खुशी-खुशी शहर में घूमता नजर आया, उसकी खूब सराहना हो रही है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read
11 Dec 2024 09:42 PM
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें