अंतरजनपदीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ : टेबल टेनिस मैच में महाराजगंज ने मारी बाजी, ये टीमें रहीं विजेता

टेबल टेनिस मैच में महाराजगंज ने मारी बाजी, ये टीमें रहीं विजेता
UPT | टेबल टेनिस मैच में महाराजगंज ने मारी बाजी

Oct 16, 2024 19:41

महराजगंज में जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने टेबल टेनिस मैच में शानदार प्रदर्शन करके जनपद को जीत दिलाई।

Oct 16, 2024 19:41

Maharajganj News : महराजगंज में जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने टेबल टेनिस मैच में शानदार प्रदर्शन करके जनपद को जीत दिलाई।

सिद्धार्थनगर और महराजगंज के बीच मुकाबला
41वीं गोरखपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन/टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर और महराजगंज के बीच हुए पुरुष सिंगल्स टेबल टेनिस के मैच में चंद्रिका श्रीवास्तव (सिद्धार्थनगर) और एएसपी आतिश कुमार सिंह (महाराजगंज) के बीच कांटे की टक्कर हुई। इस मैच में एएसपी आतिश सिंह ने महराजगंज को (3-11, 4-11) से जीत दिलाई।

तीन जनपदों ने नहीं लिया हिस्सा
प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को सुबह 10:00 बजे पुलिस लाइन में हुआ। मुख्य अतिथि डीएम अनुनय झा और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के आठ जनपदों की टीमों ने भाग लिया। तीन जनपदों की टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकीं। डीएम ने बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता वर्ष 2024 के शुभारंभ की घोषणा की।

टेबल टेनिस के मुकाबले

पुरुष सिंगल्स:
सिद्धार्थनगर बनाम महराजगंज
चंद्रिका श्रीवास्तव (सिद्धार्थनगर) बनाम एएसपी आतिश कुमार सिंह (महाराजगंज)
विजेता: महराजगंज (3-11, 4-11)

पुरुष डबल्स:
सिद्धार्थनगर बनाम महराजगंज
सूरज नाथ और चंद्रिका (सिद्धार्थनगर) बनाम एएसपी आतिश सिंह और योगेंद्र यादव (महाराजगंज)
विजेता: सिद्धार्थनगर (11-5, 11-3)

पुरुष सिंगल्स:
संत कबीर नगर बनाम बलरामपुर
सत्य प्रकाश (संत कबीर नगर) बनाम जगदीश (बलरामपुर)
विजेता: संत कबीर नगर (11-1, 11-1)

पुरुष डबल्स:
संत कबीर नगर बनाम बलरामपुर
सत्य प्रकाश और मनीष (संत कबीर नगर) बनाम जगदीश और अभिनंदन यादव (बलरामपुर)
विजेता: संत कबीर नगर (11-1, 11-1)

पुरुष सिंगल्स:
श्रावस्ती बनाम कुशीनगर
सत्य प्रकाश (श्रावस्ती) बनाम मन्नान खान (कुशीनगर)
विजेता: कुशीनगर (1-11, 2-11)

पुरुष डबल्स:
श्रावस्ती बनाम कुशीनगर
सत्यम और तेज बहादुर (श्रावस्ती) बनाम मन्नान खान और निर्भय (कुशीनगर)
विजेता: कुशीनगर (1-11, 0-11)

पुरुष सिंगल्स:
देवरिया बनाम बस्ती
कामरान (देवरिया) बनाम विनय यादव (बस्ती)
विजेता: बस्ती (3-11, 4-11)

पुरुष डबल्स:
देवरिया बनाम बस्ती
कामरान और राहुल (देवरिया) बनाम विनय यादव और राकेश यादव (बस्ती)
विजेता: बस्ती (3-11, 3-11)
बैडमिंटन के मुकाबले

पुरुष सिंगल्स:
महराजगंज बनाम कुशीनगर
शाहजहाँ (महाराजगंज) बनाम आशुतोष (कुशीनगर)
विजेता: कुशीनगर (13-21, 10-21)

पुरुष डबल्स:
महराजगंज बनाम कुशीनगर
एएसपी आतिश कुमार सिंह और कृष्णा (महाराजगंज) बनाम आशुतोष और विवेक (कुशीनगर)
विजेता: कुशीनगर (18-21, 22-24)

पुरुष सिंगल्स:
सिद्धार्थनगर बनाम देवरिया
अरुण (सिद्धार्थनगर) बनाम दिनेश (देवरिया)
विजेता: सिद्धार्थनगर (21-12, 21-14)

पुरुष डबल्स:
सिद्धार्थनगर बनाम देवरिया
पवन और इंद्रेश (सिद्धार्थनगर) बनाम अमित और दिनेश (देवरिया)
विजेता: सिद्धार्थनगर (21-3, 21-9)

पुरुष सिंगल्स:
संत कबीर नगर बनाम श्रावस्ती
मोहम्मद स्वलेह (संत कबीर नगर) बनाम सत्यम मिश्रा (श्रावस्ती)
विजेता: श्रावस्ती (11-21, 11-21)

पुरुष डबल्स:
संत कबीर नगर बनाम श्रावस्ती
ब्रजकिशोर और स्वलेह (संत कबीर नगर) बनाम देवानंद मिश्रा और तेज बहादुर (श्रावस्ती)
विजेता: श्रावस्ती (17-21, 18-21)

पुरुष सिंगल्स:
बलरामपुर बनाम बस्ती
दीपक (बलरामपुर) बनाम राकेश (बस्ती)
विजेता: बलरामपुर (21-18, 21-14)

पुरुष डबल्स:
बलरामपुर बनाम बस्ती
दीपक और उपेंद्र (बलरामपुर) बनाम राकेश और दुर्गेश (बस्ती)
विजेता: बस्ती (9-21, 16-21)

Also Read

गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

22 Nov 2024 02:16 PM

गोरखपुर दो से चार होंगे जनरल कोच : गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है... और पढ़ें