उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज से घुघली थाना क्षेत्र के परसा गिदही निवासी कृष्ण नागर यादव के साथ 12 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है...
महराजगंज में 12 लाख रुपये की साइबर ठगी : पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया
Nov 09, 2024 18:56
Nov 09, 2024 18:56
यह है मामला
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि परसागिदही निवासी व शिवा इंटर प्राइजेज फर्म के प्रोपराइटर कृष्ण नागर यादव ने सात अक्टूबर को इंटरनेट के माध्यम से सोलर पैनल के विषय में टाटा पावर सोलर नाम की साइट पर जानकारी ली। रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने 17,700 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद आरोपितों ने विभिन्न तिथियों पर विभिन्न जांचों के नाम पर केनरा बैंक के फर्जी खाते में कुल 12,01,770 रुपये का भुगतान करवाया।
संदेह और पुलिस कार्रवाई
जब आरोपितों ने उनसे इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते में 40 लाख रुपये की मांग की तब कृष्ण नागर यादव को कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की और साइबर क्राइम थाना की पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को हिमांचल वर्मा और अमरजीत वर्मा नामक दो व्यक्तियों का नाम सामने आया, जो सुल्तानपुर के परतापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। 7 नवंबर को पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया और उन्हें महराजगंज लेकर आई।
Also Read
13 Nov 2024 07:05 PM
यूपी के देवरिया में लार थाना क्षेत्र के लार नगर पंचायत में किराना व्यवसाई के घर में लुटेरों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। वहीं लूट का विरोध करने पर व्यवसाई की पत्नी की हत्या कर दी... और पढ़ें