महराजगंज में 12 लाख रुपये की साइबर ठगी : पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया
UPT | पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया

Nov 09, 2024 18:56

उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज से घुघली थाना क्षेत्र के परसा गिदही निवासी कृष्ण नागर यादव के साथ 12 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है...

Nov 09, 2024 18:56

Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज से घुघली थाना क्षेत्र के परसा गिदही निवासी कृष्ण नागर यादव के साथ 12 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सुल्तानपुर के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से विभिन्न दस्तावेज और सामान भी बरामद किया गया है, जिसमें पश्चिम बंगाल के एक बैंक की पासबुक, पांच चेकबुक, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, पटना और बिहार के चार रेलवे टिकट, दो मोबाइल फोन और 500 रुपये नकद शामिल हैं।

यह है मामला
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र  मीना ने सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि परसागिदही निवासी व शिवा इंटर प्राइजेज फर्म के प्रोपराइटर कृष्ण नागर यादव ने सात अक्टूबर को इंटरनेट के माध्यम से सोलर पैनल के विषय में टाटा पावर सोलर नाम की साइट पर जानकारी ली। रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने 17,700 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद आरोपितों ने विभिन्न तिथियों पर विभिन्न जांचों के नाम पर केनरा बैंक के फर्जी खाते में कुल 12,01,770 रुपये का भुगतान करवाया।



संदेह और पुलिस कार्रवाई
जब आरोपितों ने उनसे इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते में 40 लाख रुपये की मांग की तब कृष्ण नागर यादव को कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की और साइबर क्राइम थाना की पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को हिमांचल वर्मा और अमरजीत वर्मा नामक दो व्यक्तियों का नाम सामने आया, जो सुल्तानपुर के परतापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। 7 नवंबर को पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया और उन्हें महराजगंज लेकर आई।

Also Read

गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

22 Nov 2024 02:16 PM

गोरखपुर दो से चार होंगे जनरल कोच : गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है... और पढ़ें