Maharajganj News : महराजगंज में साढ़े पांच सौ स्थानों पर छठ पूजा के लिए तैयारियां पूरी, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से रखी जाएगी नजर

महराजगंज में साढ़े पांच सौ स्थानों पर छठ पूजा के लिए तैयारियां पूरी, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से रखी जाएगी नजर
UPT | छठ पूजा घाट पर निरीक्षण करते एसपी।

Nov 05, 2024 18:57

जहां पहले दशहरा फिर दीपोत्सव में शहर में पूरी शांति, सुरक्षा और आपसी प्रेम सौहार्द कायम रखने के बाद महराजगंज पुलिस ने अब छठ पूजा...

Nov 05, 2024 18:57

Short Highlights
  • शहर के सभी घाटों और आयोजन स्थलों का किया गया निरीक्षण।
  • आयोजन कमेटी के साथ बैठक करके समस्याएं निपटाईं गईं।
Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां पहले दशहरा फिर दीपोत्सव में शहर में पूरी शांति, सुरक्षा और आपसी प्रेम सौहार्द कायम रखने के बाद महराजगंज पुलिस ने अब छठ पूजा के आयोजन के लिए अपनी कमर कस ली है। दीपोत्सव के अंतिम दिन से ही पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना जिला प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिये निरीक्षण पर निकल पड़े। जहां सुधार की जरूरत दिखी वहां निर्देश दिए। जहां कमी दिखी वहां फटकार लगाकर जल्द सुधार करने का अल्टीमेटम भी दिया। 
 

 करीब साढ़े पांच सौ स्थानों पर किया जाएगा आयोजन
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिए महराजगंज में आगामी छठ पर्व के लिए सुरक्षा तैयारियों को लेकर महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर व्यापक प्रबंध किए हैं। त्योहार को शांतिपूर्ण, सुरक्षित, और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल ने विशेष उपाय अपनाए हैं। जनपद में यह आयोजन करीब साढ़े पांच सौ स्थानों पर किया जाएगा।

बुधवार तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक करके आयोजन स्थलों की बारीकी से समीक्षा की और बुधवार तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर खास ध्यान देने के लिए प्रत्येक छठ घाट पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सभी घाटों की निगरानी की जाएगी ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी का मौका : आरआरसी प्रयागराज द्वारा ग्रुप-डी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास के लिए अवसर
 
सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड में रखा गया है। पीएसी के मोटर बोट और प्रशिक्षित गोताखोरों को भी घाटों पर तैनात किया गया है ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रत्येक आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग और पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि छठ पूजा के लिए सभी घाटों की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी मंदिरों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता करेगी। इसके लिये पर्याप्त संख्या में प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक, चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला उप निरीक्षक, तथा महिला आरक्षी को डयूटी पर लगाया गया है। घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश, और अन्य आवश्यक सुविधाएं नगर पालिका द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं, जबकि विद्युत विभाग ने बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की है। पुलिस और आयोजन कमेटी के बीच संचार के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान तेज गति से हो सके। 
 
घाटों की सुरक्षा का यह है प्लान
 पुलिस और आयोजन कमेटी के बीच संवाद के लिये बनाया वाट्सएप ग्रुप।
- स्नान करने वाले सभी घाटों पर तैनात रहेगी पुलिस और पीएसी।
- सभी पीएसी की मोटरबोट और गोताखोरों को रखा जाएगा एक्शन मोड में।
- अच्छी व्यवस्था देने के लिये माइक्रोलेवल से सुरक्षा तैयारी करने के निर्देश।
- सभी आयोजन स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था, बैरीकेडिंग आदि व्यवस्थाएं पूरी।
- घाटों पर गोताखोरों के मोबाइल नंबर व संबंधित थाना इंचार्ज का नंबर अंकित।
- सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करके सुरक्षा की जाएगी पुख्ता।
- नगर पालिका करवा रहा है घाटों पर प्रकाश व सफाई की पर्याप्त व्यवस्था।

Also Read

घर के बाहर लगा रही थी झाड़ू, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

5 Nov 2024 07:23 PM

कुशीनगर दसवीं की छात्रा पर एसिड अटैक : घर के बाहर लगा रही थी झाड़ू, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से है, जहां एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा पर एसिड अटैक किया गया। और पढ़ें