Maharajganj News : फर्जी शिक्षक के खिलाफ भौसगरा प्राथमिक विद्यालय में कड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज

फर्जी शिक्षक के खिलाफ भौसगरा प्राथमिक विद्यालय में कड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज
UPT | कोतवाली महराजगंज

Dec 16, 2024 12:15

महराजगंज में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। भौसगरा प्राथमिक विद्यालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले बिंदु यादव के खिलाफ बीईओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जांच में पता चला कि आरोपी ने 2014 में कूटरचित दस्तावेजों से नौकरी हासिल की थी।

Dec 16, 2024 12:15

Maharajganj News : महराजगंज जिले में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में परतावल ब्लॉक के भौसगरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक अध्यापक की फर्जी नियुक्ति को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक बिंदु यादव के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी (BEO) की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मिली थी नौकरी
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि बिंदु यादव ने कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर जून 2014 में भौसगरा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त की थी। इस मामले की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद, 20 जुलाई 2017 को तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिंदु यादव को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि, बिंदु यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने शिक्षक की याचिका को खारिज कर दिया और उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई जारी
सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल की तहरीर पर पुलिस ने बिंदु यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है। तहरीर में यह भी बताया गया है कि आरोपी का पता स्कूल का ही दर्शाया गया है, जबकि उसके निवास का कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की योजना बना रही है।

Also Read

श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, 17 जगहों से मिलेंगी रोडवेज बसें

16 Dec 2024 02:44 PM

गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारियां शुरू : श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, 17 जगहों से मिलेंगी रोडवेज बसें

खिचड़ी मेले में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार और नेपाल से भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं के आने-जाने से लेकर मंदिर परिसर में उनकी सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, ठंड से बचाव या फिर आकस्मिक जरूरत में चिकित... और पढ़ें