Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है आज शनिवार को जनपद के समस्त थानों में "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा थाना चौक में थाना समाधान दिवस पर फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। मौके पर एसपी के समक्ष कुल 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर ही 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष मामलो में समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।
फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जमीन सम्बन्धित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
गोरखपुर नगर निगम के साथ और अन्य संबंधित विभागों ने 2025 में शहर को कई नई सुविधाओं से जोड़ने का प्रबंध किया है। इन योजनाओं से गोरखपुर निवासियों को बेहतर जीवन के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी... और पढ़ें