जीरो पावर्टी अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम सभा के अति निर्धन 25 परिवारों का चयन किया जाना है। इस प्रकार से जिले के कुल 882 ग्राम सभाओं में 22050 परिवारों के चयन का लक्ष्य निर्धारित है। जिन्हें अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला।
महाराजगंज में गरीबों के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ : जीरो पावर्टी अभियान से 22050 परिवारों को मिलेगा लाभ
Dec 06, 2024 16:39
Dec 06, 2024 16:39
चार मानकों पर किया निर्धनतम परिवारों का चयन
जीरो पावर्टी अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम सभा के अति निर्धन 25 परिवारों का चयन किया जाना है। इस प्रकार से जिले के कुल 882 ग्राम सभाओं में 22050 परिवारों के चयन का लक्ष्य निर्धारित है। जिन्हें अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला। इन परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। चिह्नित परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर फंड) की भी मदद ली जाएगी।
निर्धनतम परिवारों का चयन चार प्रमुख मानकों पर किया गया है:
- आवासहीन परिवार – जिनके पास खुद का कोई घर नहीं है।
- कच्चा मकान – जिनके घर कच्चे हैं और रहने की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है।
- भूमिहीन परिवार – जिनके पास खुद की ज़मीन नहीं है।
- दिहाड़ी मजदूरी करने वाला परिवार – जिनका मुख्य आजीविका साधन दिहाड़ी मजदूरी है।
चारों मानकों के साथ यह जरूर देखा जाएगा कि किसी सरकारी योजना का लाभ मिला है या नहीं। गांव में इन गरीबों के चिह्नांकन के लिए ग्राम पंचायत कर्मचारी कैडर एनुमेरेटर टीम गठित की जा रही है। जिसमें रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, समूह सखी और बीसी सखी को नामित किया जा रहा है।
सत्यापन के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय समिति का गठन
इनके द्वारा चिह्नित परिवारों के सत्यापन करने के लिए भी ग्राम पंचायत स्तरीय समिति का भी गठन हो रहा है। जिसमें वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, गांव में संचालित सरकारी विद्यालय के हेडमास्टर, दो सबसे पुराने स्वयं सहायता समूहों के अध्यक्ष या फिर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इसके सत्यापन के बाद डाटा फीडिंग के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय को भेज दिया जाएगा।
योजना से अति निर्धन परिवारों का उत्थान होगा : मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत प्रत्येक निर्धन परिवारों को चिह्नित किया जा रहा है। इस योजना से ग्राम पंचायतों में रहने वाले अति निर्धन परिवारों का उत्थान होगा। इसके लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी गरीब योजनाओं से वंचितं न रहने पाएं।
Also Read
15 Dec 2024 10:28 AM
फिल्मी डायलॉग के शौक ने दो युवकों को जेल पहुंचा दिया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही एक रील में दो युवक फिल्म पुष्पा के मशहूर डायलॉग के साथ तमंचा लहराते नजर आए यह मजाक उन्हें महंगा पड़ गया। गुलरिहा पुलिस ने दोनों युवकों को ... और पढ़ें