PCS Prelims : महराजगंज में पीसीएस परीक्षा की तैयारियां पूरी, 22 दिसंबर को 5280 अभ्यर्थी होंगे शामिल

महराजगंज में पीसीएस परीक्षा की तैयारियां पूरी, 22 दिसंबर को 5280 अभ्यर्थी होंगे शामिल
UPT | Symbolic photo

Dec 11, 2024 12:44

महराजगंज जिले में 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सफलतापूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की है। जिले को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटकर हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

Dec 11, 2024 12:44

Maharajganj News : महराजगंज जिले में 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक (PCS Prelims) परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने और इस दौरान होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिले को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

परीक्षा केंद्रों की प्रत्येक गतिविधियों पर रहेगी नजर 
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन और अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। साथ ही, सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार, निचलौल एसडीएम शैलेंद्र गौतम, अपर उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी और फरेंदा के एसडीएम मुकेश कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जो सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश 
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की तैनाती की गई है। वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

12 केंद्रों पर 5280 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
जिले के 12 केंद्रों पर कुल 5280 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले तक ही दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों का विवरण
परीक्षा केंद्रों में जीएसवीएस इंटर कॉलेज महराजगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई, जेएलएन पीजी कॉलेज  महराजगंज ब्लाक ए और ब्लाक बी, शिवजपत सिंह जनता इंटर कॉलेज भिटौली, दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार और डा. बीआंर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा-धनेई में 480 अभ्यर्थी तो महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज, महामाया आइटी पालिटेक्निक धनेवा-धनेई महराजगंज, राजकीय पालिटेक्निक पुरैना खंडी चौराहा, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली और पंचायत इंटर कॉलेज परतावल महराजगंज में 384 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

Also Read