महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय शिविरों में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। कुलपति प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने इन कैडेटों को सम्मानित करते हुए कहा कि एनसीसी सैन्य सेवा का एक स्वर्णिम द्वार है, जो युवाओं को अनुशासन, एकता और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है।
Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया
Nov 29, 2024 16:30
Nov 29, 2024 16:30
आइडिया इनोवेशन प्रतियोगिता में गोरखपुर ग्रुप की सफलता
प्रो. सिंह ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने कठोर अभ्यास के माध्यम से राष्ट्रीय शिविरों में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयन से पूर्व गोरखपुर ग्रुप ने गाजियाबाद स्थित प्री आरडीसी प्रथम शिविर में आइडिया इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आइडिया इनोवेशन प्रतियोगिता का नेतृत्व महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल एवं आशुतोष मणि त्रिपाठी ने किया था।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कृष्णा त्रिपाठी की उपलब्धि
इसी प्रकार कैडेट कृष्णा त्रिपाठी ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। एडीजी परेड में कैडेट आशुतोष मणि त्रिपाठी व कृष्णा त्रिपाठी ने ड्रिल में भाग लेकर गोरखपुर एनसीसी मुख्यालय का नेतृत्व किया। सागर जायसवाल की टीम ने फ्लैग एरिया में दूसरा स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया। अंतर समूह कैंप प्रतियोगिता में सार्जेंट खुशी गुप्ता ने फ्लैग एरिया व ड्रिल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप में साहसिक कार्यों का प्रशिक्षण
ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प श्रावस्ती में सार्जेंट आदित्य विश्वकर्मा एवं कॉर्पोरल अभिषेक चौरसिया ने सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण्य के विभिन्न साहसिक कार्यों में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। ऑल इंडिय गंगा टैगिंग कैम्प बिजनौर में कैडेट अनुभव ने कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस सम्मान समारोह में कुलपति प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने सभी कैडेटों की मेहनत और समर्पण को सलाम किया। उन्होंने उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दी और प्रेरित किया कि वे हमेशा अपनी योग्यता और अनुशासन के साथ विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करें।
Also Read
30 Nov 2024 12:30 AM
विदेशों से पैसे की लेन-देन और मानव तस्करी के मामलों में एनआईए की पटना शाखा ने गुरुवार को गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र में छापेमारी की। और पढ़ें