खबर उत्तर प्रदेश गोरखपुर से है। जनपद के पिपराइच में उनौला गांव के पास अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापा मारने पहुंचे खनन निरीक्षक और उनकी टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। होमगार्ड व चालक...
Gorakhpur News : छापा मारने पहुंचे खनन निरीक्षक, टीम पर हमला कर गाड़ी छुड़ा ले गए माफिया...
Sep 10, 2024 12:53
Sep 10, 2024 12:53
क्या है पूरा मामला
खनन निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि विकास भारती स्कूल पिपराइच के उनौला में बिना पट्टा जेसीबी व टीपर लगाकर अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिल रही थी। यहां किसी को भी खनन का पट्टा नहीं है। सुबह पांच बजे वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खनन कर रहे बैंकहो लोडर, तीन डंपर व एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। इसी दौरान अभिषेक सिंह उर्फ मंटू कार से पहुंचा और गाड़ियों के चालक व साथियों संग टीम पर हमला कर दिया। होमगार्ड भोला जायसवाल व संतोष पटेल की डंडे से पिटाई कर कब्जे में ली गई गाड़ियां छुड़ा लीं। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने का भी प्रयास किया। खनन निरीक्षक ने पुलिस को हमलावरों की गाड़ियों का नंबर भी नोट कराया है।
कई आरोपी हिरासत में
एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कई संदिग्ध लोग हिरासत में हैं। अभिषेक व उसके साथियों की तलाश में छापामारी चल रही है। पकड़ी गई गाड़ियां जबरन ले जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
Also Read
15 Jan 2025 11:36 AM
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सर्द मौसम में भी बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन किया। उन्होंने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का... और पढ़ें