गोरखपुर जिले के कुसम्ही जंगल में खोराबार थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना अगस्त 2024 के पहले सप्ताह की है, जब इलाके में हड़कंप मच गया था।
हत्याकांड की गुत्थी अनसुलझी : गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में हत्या बनी रहस्य, शव की भी नहीं हुई पहचान
Nov 29, 2024 13:14
Nov 29, 2024 13:14
ये था मामला
तीन अगस्त, 2024 की दोपहर में जंगल में लकड़ी बीनने गए मजदूर भागते हुए खोराबार थाने पहुंचे। गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों को जंगल में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना देने के साथ ही हत्या की आशंका जताई। फोर्स के साथ थानेदार और जिले के पुलिस अधिकारी पहुंचे तो देखा कि सिर में गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंका गया था। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची खोराबार थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किया। घटना स्थल से 315 बोर का एक फायरशुदा कारतूस मिला। युवक के शरीर पर नीला टी-शर्ट, नीला लोवर, सफेद बनियान था। जेब की तलाशी लेने पर कोई दस्तावेज नहीं मिला। कुछ दूरी पर हवाई चप्पल व सिलाई मशीन में तेल डालने वाली कुप्पी मिली।
गठित हुई थी तीन टीम
पर्दाफाश करने के लिए अधिकारियों ने सर्विलांस, क्राइम ब्रांच व स्थानीय थाने की तीन टीम गठित की थी। एक टीम ने जंगल के सभी रास्तों पर लगे 100 से अधिक सीसी कैमरे का फुटेज देखा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना वाले दिन इलाके में मौजूद लोगों के मोबाइल फोन की भी जांच कराई गई लेकिन जांच कर रही टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंची।
एसपी सिटी बोले- नए सिरे से जांच कराई जाएगी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि कुसम्ही जंगल में युवक की हत्या किसने और क्यों की यह जानने के लिए नए सिरे से जांच कराई जाएगी। विवेचक के साथ ही जांच टीम में शामिल लोगों से बात करके पर्दाफाश व पहचान के लिए हुए प्रयास की जानकारी ली जाएगी।
Also Read
9 Dec 2024 10:35 PM
सुल्तानपुर से सांसद और गोरखपुर के बड़हलगंज निवासी रामभुआल निषाद के खिलाफ अदालत ने सख्त कदम उठाया है। और पढ़ें