महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में विशेष चर्चा : चश्मे या लेंस से दूर हो सकता है रिफ्रेक्टिव आई डिसऑर्डर : डॉ. पांडेय

चश्मे या लेंस से दूर हो सकता है रिफ्रेक्टिव आई डिसऑर्डर : डॉ. पांडेय
UPT | व्याख्यान देते ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. देव बी. पांडेय

Nov 21, 2024 17:20

गोरखपुर में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम में महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के ऑप्टोमेट्री विभाग ने बाल दृष्टि स्वास्थ्य पर गहन चर्चा की। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बच्चों में दृष्टि संबंधी विकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

Nov 21, 2024 17:20

Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के ऑप्टोमेट्री विभाग में 'रिफ्रैक्टिव ऑप्थमोलॉजी इन पीडियाट्रिक्स’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं ऑर्थोप्टोलॉजिस्ट डॉ. देव बी. पांडेय ने बच्चों में होने वाले रिफ्रैक्टिव नेत्र विकार और उसके निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नेत्र विकारों को गंभीरता से लेना चाहिए
डॉ. पांडेय ने कहा कि नेत्र बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंग है। इससे जुड़े विकारों को गंभीरता से लेकर त्वरित उपचार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों में रिफ्रैक्टिव या वर्तन दोष होते हैं। इसमें आंखों पर किरणें रेटिना पर सही से जमा न होकर उसके सामने या पीछे जमा होने लगती हैं। वर्तन दोष को चश्मा लगाकर या फिर कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर दूर किया जा सकता है। विकार के गंभीर अवस्था में होने पर अपवर्तक सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। अपवर्तक सर्जरी का लक्ष्य चश्मों या  कॉन्टैक्ट लेंसों पर निर्भरता कम करना है। 


अपनी जीवनशैली में आंखों की देखभाल को शामिल करें
अतिथि वक्ता का स्वागत करते हुए पैरामेडिकल कॉलेज के हेड रोहित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर ईश्वर द्वारा हमें आंखें नहीं दी जाती तो हम अपने आसपास मौजूद खूबसूरत वस्तुओं को देखने से वंचित रह जाते। अतः इसकी देखभाल हमें अपने जीवनशैली से जोड़नी चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन ऑप्टोमेट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कुंवर अभिनव सिंह राठौर द्वारा ने किया। कार्यक्रम में ऑप्टोमेट्री विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : कैंसर सर्जरी के साथ पहली बार लाइव चली एनाटॉमी की क्लास, चुनिंदा इंस्टिट्यूट में शामिल हुआ एमजीयूजी
ये भी पढ़ें : World COPD Day 2024 : गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

Also Read

सिकरीगंज में दरोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, दो गुटों के बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे

24 Nov 2024 11:12 PM

गोरखपुर गोरखपुर में पुलिस टीम पर हमला : सिकरीगंज में दरोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, दो गुटों के बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे

पूरा मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है। गांव के श्रवण यादव रविवार को बाइक से दुघरा चौराहे पर कंबाइन की बेयरिंग लेने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे उनके पट्टीदार राजन से बाइक आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई। और पढ़ें