पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन : कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों तक पहुंचे परीक्षार्थी, 1100 सीसीटीवी कैमरों से की गई निगरानी

कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों तक पहुंचे परीक्षार्थी, 1100 सीसीटीवी कैमरों से की गई निगरानी
UPT | केंद्र पर परीक्षा देकर लौटते युवा।

Aug 25, 2024 17:51

गोरखपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा तीसरे दिन 55 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इसमें 1100 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 24,500 परीक्षार्थियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा दी।

Aug 25, 2024 17:51

Gorakhpur News : गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जनपद के 55 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 1100 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 24,500 परीक्षार्थियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा दी। अधिकारियों की टीम पूरे समय सतर्क रही और विभिन्न केंद्रों का दौरा करती रही।

डीआईजी आनंद कुलकर्णी, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल, परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह, और तहसीलदार सदर न्यायिक विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी परीक्षा के सफल आयोजन में अपना योगदान दे रहे हैं।

परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी की खबर नहीं मिली 
इस कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी की खबर नहीं मिली। सभी अधिकारियों ने परीक्षार्थियों की सुरक्षा और परीक्षा की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्कता बरती। तीसरे दिन की पाली के साथ ही परीक्षा का यह चरण बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। 

Also Read

गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

22 Nov 2024 02:16 PM

गोरखपुर दो से चार होंगे जनरल कोच : गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है... और पढ़ें