घड़ी डिटर्जेंट केक और पाउडर बनाने वाली कंपनी रोहित सरफेक्टेंट प्राइवेट लिमिटेड (आरएसपीएल) की ओर से 42 एकड़ भूखंड पर कंप्रेस्ड बायो गैस सीबीजी प्लांट लगाया जाएगा।
विकास की राह पर गोरखपुर : आरएसपीएल गीडा में लगाएगी सीबीजी प्लांट, 500 करोड़ रुपये करेगी निवेश
Jan 27, 2024 00:10
Jan 27, 2024 00:10
कंपनी ने 42 एकड़ जमीन देखी
घड़ी डिटर्जेंट केक और पाउडर बनाने वाली कंपनी रोहित सरफेक्टेंट प्राइवेट लिमिटेड (आरएसपीएल) की ओर से 42 एकड़ भूखंड पर कंप्रेस्ड बायो गैस सीबीजी प्लांट लगाया जाएगा। महाप्रबंधक शेखर काटे को गीडा प्रबंधन की ओर से दिखाई गई जमीन पसंद आई है।
एक हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
यहां कंपनी 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से करीब 1000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। गोरखपुर में इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से एक सीबीजी प्लांट धुरियापार में स्थापित किया जा चुका है। अब दूसरा सीबीजी प्लांट आरएसपीएल स्थापित करेगी। सीबीजी का उपयोग वाहनों में ईंधन के रूप में और खाना बनाने के लिए रसोई गैस के रूप में किया जाता है। इसके निर्माण के लिए कच्चा माल की खरीद से किसानों की आय भी बढ़ेगी।
जल्द होगा एमओयू पर हस्ताक्षर
गीडा दिवस पर आयोजित गोरखपुर ट्रेड शो जीडीएस के बाद कई कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई थी। इस दौरान सीबीजी के प्रतिनिधियों ने गीडा के सीईओ अनुज मलिक से मुलाकात की थी। सीईओ ने उन्हें प्लांट लगाने के लिए सेक्टर 27 में विकसित भूखंड दिखाया, जिसे पहली बार में ही कंपनी के प्रतिनिधियों ने पसंद कर लिया। जल्द ही कंपनी के प्रतिनिधि दोबारा आएंगे और गीडा को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर सौंपने के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी करेंगे। ओएसडी अनुपम मिश्र ने बताया कि सीईओ के निर्देश पर आरएसपीएल के प्रतिनिधि को जमीन दिखा दी गई है।
Also Read
28 Nov 2024 12:03 AM
जागृति उद्यमिता रेलयात्रा सुबह 8:30 बजे सदर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इन्क्यूबेशन एसोसिएट डायरेक्टर विश्वास पांडेय के नेतृत्व में पहुंची इस यात्रा का जागृति के कर्मचारियों व स्थानीय उद्यमियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। और पढ़ें