advertisements
advertisements

बैंक कैश‍ियर को महंगी पड़ गई दोस्‍ती : रेप केस की धमकी देकर हड़पे एक करोड़ से अधिक रुपये, नाम करवा ली जमीन

रेप केस की धमकी देकर हड़पे एक करोड़ से अधिक रुपये, नाम करवा ली जमीन
UPT | Gorakhpur News

May 09, 2024 02:09

गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बैंक कर्मचारी को महिला से दोस्ती करना इतना महंगा पड़ गया कि वह अपना बहुत कुछ गवां बैठा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गोरखपुर शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की महिला मित्र ने...

May 09, 2024 02:09

Gorakhpur News : गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बैंक कर्मचारी को महिला से दोस्ती करना इतना महंगा पड़ गया कि वह अपना बहुत कुछ गवां बैठा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गोरखपुर शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की महिला मित्र ने रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर उससे एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम हड़प ली। थकहार पीड़‍ित पुलिस की शरण में पहुंचा और श‍िकायत दर्ज कराई। 

यह है पूरा मामला
इस मामले में पीड़ित बैंक कर्मचारी सरोज कुमार भट्टाचार्य ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के निर्देश पर तिवारीपुर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दी गई शिकायत में सरोज कुमार भट्टाचार्य ने बताया कि साल 2014 में वह SBI के सूरजकुंड शाखा में कैशियर के पद पर तैनात थे। उस दौरान बैंक में उनकी एक महिला से मुलाकात हुई। महिला ने जरूरत बताकर उनसे 2000 रुपये मांगे, जो उन्होंने दे दिए। दूसरे दिन वह रुपये वापस कर गई। इसके बाद वह बहाना बनाकर बैंक आने लगी।

दावत के चक्‍कर में फंस गया कैश‍ियर
सरोज कुमार का आरोप है क‍ि एक दिन महिला ने उन्हें अपने घर दावत पर बुलाया। उसने बताया कि उसका पति विदेश में नौकरी करता है। फिर उसने लखनऊ में जमीन खरीदने का दबाव बनाने लगी। जमीन न खरीदने पर वह रेप केस दर्ज करने की धमकी देने लगी। उसके दबाव में आकर सरोज भट्टाचार्य ने 10 नवम्बर 2015 को अपना पैतृक मकान 40 लाख रुपये में बेच दिया। इस रकम से महिला ने लखनऊ में अपने नाम पर जमीन खरीदवाई। इसके बाद भी वह लगातार रुपये मांगने लगी। पीड़ित ने बताया कि 2015 से 2019 के बीच वह महीने में 15 से 20 हजार रुपये ले लेती थी। मना करने पर वह ब्लैकमेल करने लगती थी। उसके पति के साथ मिलकर उससे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए।

घर से हो गया बेघर
पीड़ित बैंक कर्मचारी ने बताया कि वह अपनी पूरी कमाई और पैतृक मकान बेचकर महिला को दे चुका है। अब वह शहर में किराये पर कमरा लेकर रहने को मजबूर है। वह उनके डर से मानसिक तनाव और डिप्रेशन में जीवन व्यतीत कर रहा है। यह मामला एक बैंक कर्मचारी के साथ हुई नरक यातना की कहानी है। एक महिला से दोस्ती करना उसके लिए महंगा पड़ गया। आरोपी महिला ने न सिर्फ उसकी पूरी कमाई लूट ली, बल्कि उसे घर से भी बेघर कर दिया। अब पुलिस की जांच बताएगी कि महिला मित्र ने कितना बड़ा षडयंत्र रचा था।

Also Read

महाराजगंज में कांग्रेस नेता दिग्विजय-सिंह ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

19 May 2024 05:58 PM

महाराजगंज लोकसभा चुनाव : महाराजगंज में कांग्रेस नेता दिग्विजय-सिंह ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और बाबा की चुटकी ली उन्होंने कहा कि महाराज जी की सरकार में लूट की खुली छूट है थाने तहसील बिक जा रहे हैं। और पढ़ें