महिला पायलट सृष्टि की खुदकुशी मामले में नया खुलासा : बॉयफ्रेंड ने फोन से हटाए मैसेज, पुलिस कर रही डिलीट चैट्स की जांच

बॉयफ्रेंड ने फोन से हटाए मैसेज,  पुलिस कर रही डिलीट चैट्स की जांच
UPT | सृष्टि तुली और आदित्य पंडित

Nov 29, 2024 17:10

गोरखपुर के आजाद चौक इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय पायलट सृष्टि तुली हाल ही में मुंबई के पवई क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं...

Nov 29, 2024 17:10

Gorakhpur News : गोरखपुर के आजाद चौक इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय पायलट सृष्टि तुली हाल ही में मुंबई के पवई क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सृष्टि के प्रेमी आदित्य पर उसे सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, सृष्टि की मौत के बाद, आदित्य ने भी सुसाइड का मैसेज किया था। जांच में सामने आया कि सृष्टि की मौत के बाद, उसके प्रेमी ने सारे मैसेज डिलीट कर दिए। अब पुलिस डिलीट किए गए मैसेज को रिट्रीव करने का प्रयास कर रही है।

घटना से पहले लड़ाई होने की आशंका
दरअसल, बीते 25 नवंबर को महिला पायलट सृष्टि तुली ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस को यह संदेह है कि घटना से पहले आदित्य और सृष्टि के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद, आदित्य दिल्ली के लिए रवाना हो गया। एक अधिकारी के अनुसार, सृष्टि ने आदित्य से कुछ और दिनों तक उसके साथ रहने की अपील की थी, लेकिन आदित्य कोई परवाह किए बिना दिल्ली की ओर निकल गया। इससे नाराज होकर ही महिला पायलट ने मरने की धमकी दी। आदित्य ने पुलिस को बताया कि उसने सृष्टि की बात पर ध्यान नहीं दिया।



सृष्टि ने सुसाइड से पहले किया था वीडियो कॉल
पुलिस के मुताबिक, कुछ समय बाद, महिला पायलट ने आदित्य को फिर से वीडियो कॉल किया और इस बार उसने फांसी लगाने का तरीका बताया। पुलिस का कहना है कि आदित्य ने सृष्टि के साथ हुई चैट्स को डिलीट कर दिया था, जो यह संकेत हो सकता है कि वह कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने आदित्य के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है, ताकि डिलीट किए गए डेटा की जांच की जा सके।

ये भी पढ़ें- मुंबई में गोरखपुर की महिला पायलट की मौत : प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, परिजन सीएम से लगाएंगे न्याय की गुहार लगाई

चैट को रिकवर करने की कोशिश जारी
जांच के दौरान यह सामने आया है कि दोनों के बीच 10 से 11 फोन कॉल्स हुई थीं और आदित्य के फोन पर मिस्ड कॉल्स भी पाई गई हैं। आदित्य ने दावा किया कि वह सृष्टि के घर वापस जा रहा था और उसी दौरान उसने फोन कॉल्स को डिलीट किया था। डिलीट किए गए चैट्स को फिर से रिकवर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

यह है पूरा मामला
दरअसल, गोरखपुर के आजाद चौक इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय पायलट सृष्टि तुली हाल ही में मुंबई के पवई क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। मृतका के परिजनों की मानें तो, आदित्य ने पुलिस को बताया कि सृष्टि ने फ्लैट में चार्जिंग केबल को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब उसे इसकी जानकारी मिली तो वो भागकर आया और उसने दूसरी चाबी बनवाई, जिसके बाद वो दरवाजा खोलकर अंदर गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों को बेटी की हत्या होने का शक है। पुलिस ने सृष्टि के बड़े पापा की शिकायत पर उसके प्रेमी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- महिला पायलट सृष्टि हत्याकांड : बहन ने प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- वो आत्महत्या नहीं कर सकती...

Also Read