Jhansi News : शराब की लत ने ली युवक की जान, पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग

शराब की लत ने ली युवक की जान, पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग
UPT | शराब की लत ने ली युवक की जान

Dec 17, 2024 07:01

झांसी में शराब के नशे में एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। पैसे नहीं मिलने पर उसने यह कदम उठाया। 7 दिन तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

Dec 17, 2024 07:01

Jhansi News : झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के करगुवां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब की लत में डूबे एक युवक ने पैसे न मिलने पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। 7 दिन तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

शराब की लत बनी मौत का कारण
मृतक युवक की पहचान भानु प्रताप राजपूत (36 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके बड़े भाई प्रभाकर राजपूत ने बताया कि भानु प्रताप शराब का आदी था। 9 दिसंबर को शराब पीकर घर आया और शराब के लिए 100 रुपए मांगने लगा। जब माता-पिता ने पैसे देने से मना किया तो वह गुस्से में आ गया और पेट्रोल की केन लेकर घर के बाहर गली में चला गया।

आत्मदाह का प्रयास
भानु प्रताप ने पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया और पैसे न देने पर आत्मदाह की धमकी दी। उसने डराने के लिए माचिस की तिल्ली जलाई, लेकिन पेट्रोल की वजह से आग भड़क गई और वह बुरी तरह जल गया।

अस्पताल में चल रहा था इलाज
आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा था। 75% शरीर जल जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका और आज उसकी मौत हो गई।

परिवार में पसरा मातम
भानु प्रताप की पत्नी चार साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। उसके दो बच्चे हैं। इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है।

पुलिस कर रही जांच
चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
 

Also Read