झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डगरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 6 दिन से लापता 10 वर्षीय बच्चे सयान उद्दीन उर्फ असद का शव गांव के पास एक खदान में मिला है। परिजनों ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
Jhansi News : 6 दिन से लापता 10 साल के बच्चे की लाश खादान में मिली, हत्या की आशंका
Dec 28, 2024 19:25
Dec 28, 2024 19:25
मां से पराठा खाने की फरमाइश के बाद लापता हुआ असद
असद के परिवार ने बताया कि घटना 22 दिसंबर की शाम की है। असद ने अपनी 2 साल की बहन को दुकान से टॉफी दिलाई और फिर घर आकर मां शाहजहां बेगम से आलू के पराठा खाने की बात कही। मां पराठा बनाने में जुट गई और असद घर के बाहर खेलने चला गया। कुछ ही देर बाद वह अचानक घर के पीछे से गायब हो गया। जब पिता काम से घर लौटे और मां ने असद को बुलाने के लिए कहा, तो उन्होंने पूरे मोहल्ले में उसे ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
नानी ने जताई हत्या की आशंका
असद की नानी नसीम बेगम ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में ही किसी ने असद को छिपाकर रखा था। उन्होंने मोहल्ले वालों से कहा था कि घर-घर तलाशी के लिए पुलिस को बुलाया जाएगा। इसके बाद, अगले दिन सुबह असद की लाश पानी से भरी खादान में मिली। नानी का कहना है कि असद की हत्या कर उसे रात में खादान में फेंका गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे का पूरा शरीर नीला पड़ा था, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है।
मदरसे से घर लाई थी मां
असद खैलार के एक मदरसे में पढ़ता था। उसकी मां शाहजहां बेगम ने बताया कि राशन के लिए केवाईसी कराने के लिए 16 दिसंबर को वह उसे मदरसे से घर लाई थीं। असद के ननिहाल वाले इलाके में किसी से दुश्मनी की बात से परिवार ने इनकार किया है।
माता-पिता का इकलौता बेटा था असद
असद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है। मां शाहजहां बेगम असद का नाम लेकर बार-बार बेहोश हो रही हैं। असद से छोटी एक 2 साल की बहन भी है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खादान में गिरने की आशंका लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार में शोक, न्याय की मांग
असद की नानी और माता-पिता ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
Also Read
29 Dec 2024 07:48 AM
राज्य वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विभाग की समाधान योजना में शामिल झांसी जोन के 1445 व्यापारियों द्वारा कर चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इन व्यापारियों ने पिछली तिमाही में अपना व्यापार शून्य दिखाकर विभाग को गुमराह करने का प्रयास किया था, जिसके बाद विभाग ने अब इन पर शिकंजा क... और पढ़ें