Jhansi News : 16 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत, मां से झगड़े के बाद नहर में मिली लाश

16 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत, मां से झगड़े के बाद नहर में मिली लाश
UPT | पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

Sep 08, 2024 01:34

झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के खैलार गांव में रहने वाली 16 वर्षीय मिली उर्फ मानसी गुरुवार शाम मां की डांट से आहत होकर घर से निकल गई थी। शुक्रवार को उसकी लाश राजघाट नहर में मिली।

Sep 08, 2024 01:34

Jhansi News : झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के खैलार गांव निवासी 16 वर्षीय मिली उर्फ मानसी का शव शुक्रवार को राजघाट नहर में मिला। पुलिस के अनुसार, मानसी गुरुवार शाम को अपनी मां से झगड़ा करने के बाद घर से निकली थी और उसके बाद से लापता थी।

मां से झगड़ा हुआ था कारण
पुलिस जांच में सामने आया है कि मानसी की मां ने उसे खाना बनाने के लिए कहा था, जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया था। गुस्से में मानसी घर से निकल गई थी। परिजनों ने रातभर उसकी खोज की, लेकिन वह नहीं मिली।

सोशल मीडिया से मिली जानकारी
पुलिस ने मानसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसके बाद परिजनों को उसके शव के बारे में पता चला। परिजनों ने मोर्चरी में जाकर उसकी शिनाख्त की।

11वीं कक्षा की छात्रा थी मानसी
मानसी बिजौली के एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। परिवार में तीन बच्चे हैं और मानसी सबसे बड़ी थी।

आत्महत्या का मामला
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Also Read

26 जनवरी से लागू होगा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम, संचालकों ने मांगी पुलिस सुरक्षा

15 Jan 2025 09:30 AM

झांसी Jhansi News : 26 जनवरी से लागू होगा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम, संचालकों ने मांगी पुलिस सुरक्षा

झांसी में 26 जनवरी से लागू होगा "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" नियम। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। हालांकि, पेट्रोल पंप संचालकों ने नियम लागू करने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है, ताकि झग... और पढ़ें