झांसी के पालर गांव में एक अद्भुत और भावुक पल देखने को मिला, जब शहीद पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनकी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से की गई। इस अनोखे आयोजन ने न सिर्फ गांववालों को चकित किया, बल्कि शहीद पिता के प्रति सम्मान और परिवार के समर्पण की मिसाल भी पेश की।
Jhansi News : झांसी में दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई, शहीद पिता का सपना हुआ साकार
Dec 04, 2024 19:11
Dec 04, 2024 19:11
शहीद पिता की अधूरी इच्छा
मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही रहे राजबहादुर यादव का सपना था कि वे अपनी बेटी पूजा की विदाई हेलीकॉप्टर से करें। लेकिन 2018 में एक मुठभेड़ में शहीद होने के कारण वे अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाए।
बेटे ने किया सपना साकार
शहीद पिता की इस अधूरी इच्छा को उनके बेटे यदुवीर यादव ने पूरा किया। पूजा की शादी मैरी गांव निवासी अभिषेक यादव से हुई और विदाई के समय एक हेलीकॉप्टर से दुल्हन को ससुराल भेजा गया।
गांव में मचा उत्साह
हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देखने के लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल था। लोगों ने शहीद पिता और उनके बेटे की इस भावुक यात्रा की प्रशंसा की।
Also Read
5 Dec 2024 06:05 AM
झांसी के मऊरानीपुर में एक होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों की नापसंदगी के कारण उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। जानिए इस दुखद घटना से जुड़े हर पहलू की पूरी जानकारी। और पढ़ें