झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा : अजय राय ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जांच में हो रही लीपापोती

अजय राय ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जांच में हो रही लीपापोती
UPT | अजय राय ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Nov 24, 2024 17:22

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर अजय राय ने योगी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच में लीपापोती हो रही है।

Nov 24, 2024 17:22

Jhansi News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रविवार को झांसी दौरे पर आए राय ने कहा कि इस घटना की जांच में लीपापोती की जा रही है और हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री की आवभगत में चूना बिछाया जा रहा है।

ओवरलोड और लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
राय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में जरूरत से ज्यादा शिशुओं को भर्ती करने के कारण ओवरलोड की स्थिति थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि घटना के नौ दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया नहीं गया है। सरकार मेडिकल कॉलेज में नियमित प्राचार्य तक तैनात नहीं कर पाई है।

कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
अजय राय ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और सरकार इसे काबू करने में नाकाम रही है।
 

Also Read

स्कूल के छात्र का शव रेलवे पटरी पर मिला, हॉस्टल रजिस्टर में छेड़छाड़ के मिले संकेत

24 Nov 2024 05:44 PM

झांसी झांसी में रहस्यमयी मौत : स्कूल के छात्र का शव रेलवे पटरी पर मिला, हॉस्टल रजिस्टर में छेड़छाड़ के मिले संकेत

झांसी में एक 13 साल के छात्र का शव स्कूल के पास रेलवे पटरी पर मिला है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और हॉस्टल रजिस्टर में छेड़छाड़ के संकेत मिले हैं। और पढ़ें