Jhansi News : बीडा ने जमीनों के बैनामा प्रक्रिया शुरू की, जानें क्या है पूरा प्लान...

बीडा ने जमीनों के बैनामा प्रक्रिया शुरू की, जानें क्या है पूरा प्लान...
सोशल मीडिया | बीडा ने दो गांवों की जमीनों के बैनामे की प्रक्रिया शुरू की।

Apr 23, 2024 12:24

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए मंगलवार से ग्राम मठ और परासई की जमीनों के लिए बैनामा प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीडा के लिए अब तक छह गांवों की जमीन अधिग्रहित...

Apr 23, 2024 12:24

Short Highlights
  • 33 गांवों की 14,225 हेक्टेयर जमीन बीडा को हस्तांतरित की जाएगी।
  • जल्द ही अन्य गांवों की जमीनों के लिए भी बैनामा शुरू होगा।
Jhansi News : बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए मंगलवार से ग्राम मठ और परासई की जमीनों के लिए बैनामा प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीडा के लिए अब तक छह गांवों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। इनमें 400 हेक्टेयर से अधिक जमीन बीआईडीए के नाम दर्ज हो चुकी है।

बीडा के नाम हो चुकी है 400 हेक्टेयर जमीन
जमीन के बैनामे की प्रक्रिया पहले छह गांवों- सारमऊ, अंबावाय, राजापुर, बैदोरा, किल्चवारा खुर्द और ढिकौली में शुरू की गई थी। वहां 400 हेक्टेयर से अधिक जमीन पहले ही बीडा के नाम दर्ज की जा चुकी है। बीडा को कुल 33 गांवों की 14,225 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है।

इन गांवो की जमीन के बैनामे की प्रक्रिया पूरी
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मठ और परासई की जमीनों के लिए बैनामा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही अन्य गांवों की जमीनों के लिए भी यही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Also Read

सड़क किनारे मिला किशोर का खून से सना शव, हत्या का आरोप, गांव में तनाव

22 Dec 2024 05:58 PM

झांसी झांसी में सनसनी : सड़क किनारे मिला किशोर का खून से सना शव, हत्या का आरोप, गांव में तनाव

झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिससे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और पढ़ें