झांसी रेलवे स्टेशन के बाहरी इलाके (आउटर) में आज एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली और भोपाल की ओर जाने वाला रेल मार्ग लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। यह घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी दिल्ली की ओर जा रही थी।
Jhansi News : झांसी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित
Dec 26, 2024 11:39
Dec 26, 2024 11:39
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
घटना की सूचना मिलते ही DRM सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मालगाड़ी के प्रभावित डिब्बों को अलग कर ट्रैक को ठीक किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अप और डाउन मार्ग को बहाल कर दिया गया।
रेल यात्रियों को हुई परेशानी
मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण कई यात्री गाड़ियों को रोका गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने जल्द कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
Also Read
26 Dec 2024 12:44 PM
बुंदेलखंड, शौर्य और संस्कार की भूमि मानी जाती है, जिसे सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनाने का संकल्प लिया गया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड पर केंद्रित कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। इन प्रयासों में केन-बेतवा लिंक परियोजना भी शामिल है... और पढ़ें