झांसी में पुरानी ट्रेनों को मिलेगा नया जीवन : रेल कोच नवीनीकरण फैक्टरी आईसीएफ से एलएचबी कोच में करेगी बदलाव

रेल कोच नवीनीकरण फैक्टरी आईसीएफ से एलएचबी कोच में करेगी बदलाव
UPT | Rail Coach Factory

Aug 15, 2024 13:00

इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मार्च को किया गया था। कारखाने का मुख्य उद्देश्य पुरानी हो चुकी ट्रेनों और उनके कोचों को नया रूप देना है। यह प्रतिवर्ष 250 कोचों का नवीनीकरण...

Aug 15, 2024 13:00

Short Highlights
  • झांसी का रेल कोच नवीनीकरण कारखाना पूरी तरह कार्यरत 
  • पीएम मोदी ने 12 मार्च को उद्घाटन किया था
  • यह प्रतिवर्ष 250 कोचों का नवीनीकरण करने की क्षमता रखता है
Jhansi News : झांसी में स्थापित 632 करोड़ रुपये की लागत वाला रेल कोच नवीनीकरण कारखाना अब पूरी तरह से कार्यरत हो गया है। इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मार्च को किया गया था। कारखाने का मुख्य उद्देश्य पुरानी हो चुकी ट्रेनों और उनके कोचों को नया रूप देना है। यह प्रतिवर्ष 250 कोचों का नवीनीकरण करने की क्षमता रखता है, जो भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दो ट्रेनों की मरम्मत का होगा काम
रेलवे बोर्ड ने इस कारखाने को अपना पहला बड़ा कार्य सौंपा है। पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर) की दो ट्रेनों के कुल 24 कोचों की मरम्मत और उन्नयन का काम यहां किया जाएगा। इस प्रक्रिया में पुराने आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्टरी) कोचों को आधुनिक एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) कोचों में परिवर्तित किया जाएगा। यह बदलाव यात्री सुरक्षा और आराम को बढ़ाने में मददगार होगा।



दो चरणों में पूरा होगा काम
कारखाना प्रबंधन ने बताया कि यह कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहली ट्रेन के 16 कोच सितंबर में कारखाने में पहुंचेंगे, जबकि दूसरी ट्रेन के 8 कोच दिसंबर में आएंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए कारखाने में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मुख्य कारखाना प्रबंधक अतुल कनौजिया ने पुष्टि की है कि कोचों की मरम्मत का काम पहले से ही प्रगति पर है।

रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल
रेल कोच नवीनीकरण कारखाना अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। यहां कोचों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाएगा। विशेष रूप से, कोचों पर पेंट करने के लिए रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कार्य की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाएगा। कारखाने में सात विशेष शेड हैं, जहां कोचों को नया रूप दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- ललितपुर में हवाई अड्डे का सपना होगा साकार : भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी, निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद

Also Read

पदक विजेताओं की अंतिम सूची जारी, छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह

19 Sep 2024 01:02 PM

झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा : पदक विजेताओं की अंतिम सूची जारी, छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 29वें दीक्षांत समारोह के लिए पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी है। निमरा खान को कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित तीन पदक मिलेंगे। छात्राओं ने कुल पदकों में से अधिकांश हासिल किए हैं। और पढ़ें