ट्रेन से धुआं निकलते ही रेलवे गार्ड और चालक ने रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी। गैंगमैन वाहन मौके पर पहुंची। जिसके बाद बोगी के चिपके हुए ब्रेक को सही कराया गया और फिर इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी...
बरौनी एक्सप्रेस में उठा धुआं : ग्वालियर से जा रही स्पेशल ट्रेन में जालौन के एट स्टेशन के पास हुआ हादसा, यात्रियों में मचा हड़कंप
Aug 18, 2024 16:20
Aug 18, 2024 16:20
ट्रेन से धुआं निकलते ही रेलवे गार्ड और चालक ने रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी। गैंगमैन वाहन मौके पर पहुंची। जिसके बाद बोगी के चिपके हुए ब्रेक को सही कराया गया और फिर इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ी।जालौन : ग्वालियर-बरौनी स्पेशल 04137 बरौनी एक्सप्रेस में धुआं उठने की घटना सामने आई। धुआं अचानक ट्रेन के कोच के ब्रेक चिपकने के कारण उठा। एट स्टेशन के आउटर पर करीब 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। घटना जालौन के एट स्टेशन के आउटर क्षेत्र की है।#Jalaun #BarauniExpress #TrainAccident pic.twitter.com/vnwIkge8cj
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 18, 2024
यात्रियों ने अपनी जान बचाई
मामला एट स्टेशन से 1 किलोमीटर पहले आउटर का है। जहां ग्वालियर से स्पेशल ट्रेन 04137 बरौनी के लिए झांसी से कानपुर होते हुए जा रही थी। जैसे ही ट्रेन जालौन के एट स्टेशन के पास पहुंची तभी एक किलोमीटर पहले गार्डन के आगे वाले बोगी के ब्रेक चिपक गए और उससे धुआं उठने लगा। गार्ड ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रुकवाया। जैसे ही ट्रेन आउटर पर रुकी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई।
ट्रेन को रवाना किया गया
घटना के बाद गार्ड द्वारा तत्काल एक्शन लिया गया, ब्रेक को सही करवाया। तब तक लगभग 300 से अधिक यात्री पैदल ही अपने नजदीकी स्टेशन पर पहुंच गए। लगभग 30 मिनट बाद ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया।
Also Read
22 Nov 2024 08:48 AM
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्वा में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें