झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामले में नया मोड़। सांसद अनुराग शर्मा ने खुलासा किया कि एसएनसीयू वार्ड में जुगाड़ से काम किए गए थे। जानिए पूरी खबर।
झांसी अग्निकांड : सांसद अनुराग शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा, एसएनसीयू वार्ड में जुगाड़ से काम
Nov 20, 2024 08:46
Nov 20, 2024 08:46
सांसद ने दी चेतावनी
शासन द्वारा गठित कमेटी से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि प्रशासन के लोग किसी चीज को छुपाने की कोशिश करेंगे तो मैं भरोसा देता हूं कि सत्र चालू होने वाला है। मैं किसी चीज पर पर्दा डालने नहीं दूंगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
ऑक्सीजन ने बढ़ाई आग की लपटें
सांसद ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां ऑक्सीजन की मात्रा सामान्य से काफी अधिक थी। इसी वजह से आग तेजी से फैली।
एसएनसीयू की स्थापना ही गलत जगह
सांसद ने कहा कि एसएनसीयू की स्थापना ही गलत जगह पर की गई थी। इसमें फायर एक्जिट डोर नहीं थे। सरकार इस मामले में गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शॉर्ट सर्किट की जांच भी जारी
चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारणों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसएनसीयू जब स्थापित किया गया था, तब क्या सोचकर उस बिल्डिंग को लिया गया था, इस पर भी गौर किया जा रहा है।
Also Read
20 Nov 2024 10:23 AM
थाना टोड़ीफतेहपुर में हुई छात्रा के अपहरण की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों सहित छात्रा को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने इस बात की पुष्टि की है। और पढ़ें