झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने का मामला : डीएनए टेस्ट के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे नवजातों के शव, उप मुख्यमंत्री दिए जांच के आदेश

डीएनए टेस्ट के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे नवजातों के शव, उप मुख्यमंत्री दिए जांच के आदेश
UPT | उप मुख्यमंत्री दिए जांच के आदेश

Nov 16, 2024 19:37

IB के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जोशी टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। उन्होंने अफसरों से घटना की जानकारी ली। उस वार्ड को भी देखा जिसमें आग लगी थी।

Nov 16, 2024 19:37

Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में शुक्रवार रात को शॉर्ट सर्किट से ऑक्सीजन कंसट्रेटर में लगी आग में 10 नवजातों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में स्थिति का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार सुबह पांच बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने त्रिस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि तीनों जांच का मुख्य बिंदु आग लगने की वजह और जिम्मेदार को चिह्नित करके सख्त कार्रवाई करना है। साथ ही कहा कि डीएनए टेस्ट कराने के बाद मृत शिशुओं के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

त्रिस्तरीय जांच होगी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने त्रिस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा तीनों जांच का मुख्य बिंदु आग लगने की वजह और जिम्मेदार को चिह्नित करके सख्त कार्रवाई करना है। साथ ही कहा कि डीएनए टेस्ट कराने के बाद मृत शिशुओं के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

डिप्टी सीएम बोले-चूना डालना दुखद
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले एक व्यक्ति सड़क किनारे चूना डाल रहा था, जो बेहद दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं और मैं जिलाधिकारी से उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए कहूंगा जिसने यह काम करवाया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा।

सीएम योगी रख रहे हैं पूरे मामले पर नजर
डिप्टी सीएम ने बताया कि 10 नवजातों की मौत को शासन ने काफी गंभीरता से लिए है। मुख्यमंत्री पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। मामले की एक जांच शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी। दूसरी जांच पुलिस और फायर बिग्रेड करेंगी और तीसरी मजिस्ट्रेट जांच होगी। तीनों जांच का मुख्य बिंदु एसएनसीयू में आग लगने की वजह का पता लगाना है। लापरवाही सामने आएगी तो जिम्मेदारी तय करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। खामी का निदान कराया जाएगा।

IB की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची
IB के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जोशी टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। उन्होंने अफसरों से घटना की जानकारी ली। उस वार्ड को भी देखा जिसमें आग लगी थी। 

Also Read

डॉ. संदीप सरावगी ने पीड़ित परिवारों को मदद का दिया आश्वासन

16 Nov 2024 07:08 PM

झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : डॉ. संदीप सरावगी ने पीड़ित परिवारों को मदद का दिया आश्वासन

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की जान चली गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। और पढ़ें