advertisements
advertisements

Jhansi News : सूखने के कगार पर 396 तालाब, अब बेतवा नहर से मिलेगी जीवनदायिनी

सूखने के कगार पर 396 तालाब, अब बेतवा नहर से मिलेगी जीवनदायिनी
UPT | सिंचाई विभाग द्वारा तालाबों को भरने के लिए बनाई गई योजना

Apr 26, 2024 20:13

भीषण गर्मी और कम बारिश के कारण झांसी जिले के 396 तालाब सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। इन तालाबों में पानी की कमी को देखते हुए सिंचाई विभाग ने...

Apr 26, 2024 20:13

Short Highlights
  • सिंचाई विभाग द्वारा तालाबों को भरने के लिए बनाई गई योजना
  • तालाब सूखने से हो रही है लोगों को परेशानी
Jhansi News (रामनरेश यादव) : भीषण गर्मी और कम बारिश के कारण झांसी जिले के 396 तालाब सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। इन तालाबों में पानी की कमी को देखते हुए सिंचाई विभाग ने राहत की पहल करते हुए अगले सप्ताह से बेतवा नहर खोलने का फैसला किया है।

सूखे से जूझ रहे तालाब
जनपद में कुल 396 तालाब चिन्हित हैं, जिनमें मोंठ में 46, टहरौली में 26, बामौर में 32, और गुरसराय, गरौठा समेत अन्य ब्लॉकों में 292 तालाब शामिल हैं। इन तालाबों में पानी की कमी इतनी गंभीर हो गई है कि आसपास के हैंडपंप और कुओं का जलस्तर भी कम हो गया है।

पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लोग
तालाबों के सूखने से लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पशुओं को भी पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए सिंचाई विभाग ने बेतवा नहर से इन तालाबों को भरने की योजना बनाई है। बेतवा प्रखंड के अधिशासी अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि मई के पहले सप्ताह से सभी तालाबों को भरने के लिए नहर खोली जाएगी।

पानी का दुरुपयोग न करें
यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों और पशुओं के लिए राहत लाएगी, और सूखे की स्थिति को कम करने में मदद करेगी। सिंचाई विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का दुरुपयोग न करें और बचाकर इस्तेमाल करें। साथ ही, उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वे तालाबों में कचरा न डालें, जिससे उनका जल प्रदूषित हो सकता है।

Also Read

14 घंटे बिजली गुल रहने से लोगों का दिन हुआ खराब, हसारी पावर हाउस में ट्रांसफार्मर में लगी आग, तेज आंधी से टूटे तार

20 May 2024 04:26 AM

झांसी Jhansi News : 14 घंटे बिजली गुल रहने से लोगों का दिन हुआ खराब, हसारी पावर हाउस में ट्रांसफार्मर में लगी आग, तेज आंधी से टूटे तार

रविवार को झांसी में बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सुबह तेज आंधी और दोपहर में हंसारी पावर हाउस में ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से शहर में 14 घंटे तक बिजली गुल रही। और पढ़ें