धीरेंद्र शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' में शामिल हुए राजा भैया : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताई चिंता, संभल पर बोले यह... 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताई चिंता, संभल पर बोले यह... 
UPT | धीरेंद्र शास्त्री संग राजा भैया

Nov 29, 2024 14:12

बागेश्वर धाम के प्रमुख संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' में कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शामिल होने के लिए झांसी पहुंचे...

Nov 29, 2024 14:12

Jhansi News : बागेश्वर धाम के प्रमुख संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' में कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शामिल होने के लिए झांसी पहुंचे। उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ पद यात्रा की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान राजा भैया ने संभल में हुई हिंसा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की।

संभल हिंसा पर राजा भैया का बयान
राजा भैया ने संभल हिंसा पर कहा कि प्रशासन ने इस मामले में अच्छा काम किया है और शांति बहाल हो चुकी है। हिंसा कहीं भी हो वह दुखद है, लेकिन प्रशासन ने सही कदम उठाए हैं। जब उनसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पूछा गया तो राजा भैया ने कहा कि इस पर उन्हें अखिलेश यादव के दल से ही जवाब मिलना चाहिए, क्योंकि वह उनके प्रवक्ता नहीं हैं।



बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर जताई चिंता
राजा भैया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वहां के हालात बहुत खराब हैं, न केवल साधु-संतों, बल्कि आम हिंदुओं के साथ भी अत्याचार हो रहा है। उन्हें महज इसलिए पीटा जा रहा है क्योंकि वे हिंदू हैं। उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है, उनकी हत्याएं की जा रही हैं।  राजा भैया ने यह भी कहा कि हाल ही में स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया जो इस्कॉन से जुड़े थे और उनके वकील की भी हत्या कर दी गई।

राजा भैया का प्रदर्शन का आह्वान
राजा भैया ने हिंदू समाज से अपील की कि वे इस स्थिति के प्रति जागरूक हों और एकजुट होकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए ताकि समाज में जागरूकता आए। राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे दिल्ली में बांग्लादेश दूतावास के बाहर प्रदर्शन करें, ताकि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया जा सके। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में दिल्ली पहुंचे और बांग्लादेश में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया। 

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के खिलाफ लिखी थी पोस्ट
राजा भैया ने सोशल मीडिया पर भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिंदुओं पर अत्याचार की सीमा पार कर दी है और वैश्विक शक्तियां चुप्पी साधे हुए हैं।

Also Read

शादियों के सीजन में यात्रियों को झटका, झांसी से ताज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द

29 Nov 2024 02:01 PM

झांसी Jhansi News : शादियों के सीजन में यात्रियों को झटका, झांसी से ताज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द

शादियों के सीजन में यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। इनमें से कई ट्रेनें प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। और पढ़ें